पंजाब: बिजली की सप्लाई ठीक करने गए कर्मी की कंरट लगने से मौत

पंजाब के जगराओं चुंगी नंबर पांच के नजदीक बिजली की सप्लाई ठीक कर रहे कर्मी की कंरट लगने से मौत हो गई। मृतक की पहचान मनदीप सिंह निवासी गांव ढोलन के रूप में हुई है। हादसा उस समय हुआ जब शिकायत मिलने पर पावरकाम कर्मी बिजली की सप्लाई ठीक करने के लिये खंभे पर चढ़ा। इस दौरान उसे कंरट लगा तो वह सीधे सड़क पर आकर गिर पड़ा। जिसको साथी कर्मी अस्पताल लेकर पहुंचे लेकिन डाक्टर ने मृतक घोषित कर दिया।

इस सबंध में पता चलते ही पावरकाम में ठेकेदारी सिस्टम के अधीन काम करने वाले कर्मचारियों का गुस्सा भड़क गया। जिसके बाद कर्मियों ने शनिवार की देर रात को शिकायत घर के बाहर धरना लगा कर पावरकाम व सरकार के खिलाफ नारेबाजी शुरू कर दी। इस मामले सबंधी मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम को पावरकाम के शिकायत घर में बिजली खराब होने सबंधी शिकायत आई। जिसके चलते मनदीप सिंह रिपेयर करने के लिये चुंगी नंबर पांच के पास चला गया।

रिपेयर करते समय अचानक उसे कंरट लग गया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई। इस दौरान ठेकेदार व सरकार को कोसते हुए कर्मियों ने कहा कि उन्हें सेफ्टी समान कभी नहीं दिया जाता। वह हर समय अपनी जान हथेली पर लेकर काम करते हैं, जहां तक कि उन्हें टार्च व ग्लव्ज तक भी नहीं दी जाती। इतना ही नहीं दस-दस फीडरों पर दो ही कर्मियों से मेनटनेंस काम लिया जाता है। कहा कि आम आदमी की पार्टी कहलाने वाली आप सरकार आम आदमी की ठेकेदारों के जरिये खून चूस रही है। कर्मियों से दिन रात काम लिया जाता है। कर्मियों ने बताया कि पावरकाम की घटिया कारगुजारी के चलते रोजाना उनके साथी मौत के मुंह में जा रहे है। सरकार ठेकेदारी सिस्टम के अधीन काम करने वाले कर्मियों की तरफ ध्यान नहीं दे रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here