पुरकाजी: श्री बांके बिहारी प्राइवेट लिमिटेड में वाणिज्यकर विभाग की टीम ने छापा मारा

मुजफ्फरनगर। मुजफ्फरनगर के पुरकाजी में लोहे के इंगट बनाने की फैक्टरी श्री बांके बिहारी प्राइवेट लिमिटेड में वाणिज्यकर विभाग की टीम ने छापा मारकर करोड़ों की कर चोरी पकड़ी है। जबकि फैक्टरी मालिक फरार हो गया। टीम ने पुलिस के सहयोग से फैक्टरी का ताला तोड़कर पूरा रिकार्ड अपने कब्जे में लिया। मौजूद माल को भी जब्त कर लिया गया। देर रात तक टीम की कार्रवाई जारी थी। वाणिज्यकर विभाग के डिप्टी कमिश्नर एलएस शरण ने बताया कि सहारनपुर के एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-1 एसपी सिंह, एडिश्नल कमिश्नर ग्रेड-2 रामबाबू गौड़, ज्वाइंट कमिश्नर शरद शुक्ला के साथ शुक्रवार को फैक्टरी में छापा मारा गया। विभाग ने इस फैक्टरी के आयकर रिटर्न आदि की जानकारी पहले से ही एकत्र कर रखी है। बहुत बड़े स्तर पर टैक्स चोरी के सबूतों के बाद ही विभाग ने छापा मारा। छापे की सूचना पर फैक्टरी के मालिक अशोक गोयल बाहर ताला लगाकर फरार हो गए। उन्हें फोन किया गया, लेकिन वह नहीं आए। शाम को इस सम्बंध एसएसपी से भी बात की गई। इसके बाद सीओ रमन कुमार और थानाध्यक्ष पुरकाजी की मौजूदगी में फैक्टरी का ताला तोड़ा गया। टीम ने मौके पर मौजूद समस्त रिकार्ड को अपने कब्जे में लिया और मौजूद माल जब्त कर लिया। देर रात तक फैक्टी में जांच का कार्य चल रहा था। डिप्टी कमिश्नर ने बताया कि फैक्टरी में कर चोरी करोड़ों में है। इस अवसर पर असिस्टेंट कमिश्नर महेश पाठक, अरुणेश कुमार, रवि पंवार, अनुभव सिंह, संदीप सत्यार्थी आदि मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here