राहुल गांधी ने ट्वीट कर साधा निशाना, पूछा- BJP की आय 50% बढ़ गयी, और आपकी?

नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और लोकसभा सांसद राहुल गांधी ने ट्वीट करते हुए भारतीय जनता पार्टी पर तीखा हमला बोला है। सवालिया लहजे में राहुल गांधी ने कहा है कि भाजपा की इनकम 50 फीसदी बढ़ गई, लेकिन आम लोगों की आय में कोई इजाफा नहीं हुआ। दरअसल, राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में एडीआर की उस रिपोर्ट का जिक्र किया है, जिसमें बताया गया है कि 2019 से 2020 के बीच भारतीय जनता पार्टी की इनकम में 50 फीसदी की बढ़ोत्तरी हुई है। रिपोर्ट के मुताबिक, भाजपा को सबसे ज्यादा चंदा इलेक्टोरल बांड के जरिए मिला है।

राहुल गांधी ने शनिवार को ट्वीट कर भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए पूछा, ‘भाजपा की आय 50% बढ़ गई, और आपकी?’ अपने ट्वीट में राहुल गांधी ने उस रिपोर्ट का स्क्रीन शॉट भी लगाया है, जिसमें भाजपा की आय बढ़ने की बात कही गई है। रिपोर्ट में एडीआर के हवाले से दावा किया गया है कि भाजपा ने अपनी कुल इनकम 3623.28 करोड़ रुपए घोषित की है और इसमें सबसे ज्यादा चंदा इलेक्टोरल बांड के माध्यम से आया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here