राहुल गांधी की हिंदू टिप्पणी: आप सांसद मालविंदर कंग ने किया समर्थन

विपक्ष दल के नेता व कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने सोमवार लोकसभा में हिंदू को लेकर की गई टिप्पणी पर देशभर में राजनीति गर्मायी हुई है। पक्ष व विपक्ष के नेता राहुल गांधी को लेकर अपनी प्रतिक्रिया दे रहे हैं। पंजाब की आम आदमी पार्टी के सांसद मालविंदर सिंह कंग ने भी अपनी प्रतिक्रिया दी है। आनंदपुर साहिब से आप सांसद मालविंदर सिंह कंग ने राहुल गांधी का समर्थन किया है। कंग ने कहा कि राहुल गांधी ने (संसद में) पूरे हिंदू समुदाय पर नहीं, बल्कि भाजपा की तरफ से की जा रही नफरत की राजनीति पर बात की है।

कंग ने कहा कि मैं भी वहां (लोकसभा) था जब राहुल गांधी ने भाजपा की राजनीति पर कटाक्ष किया है। उन्होंने पूरे समाज के लिए बात नहीं की है। भाजपा के लीडर होना ही हिंदू समाज नहीं है। भाजपा की राजनीति नफरत की राजनीति है आपस में लड़ाने की बात करते हैं। इसको लेकर ही राहुल गांधी ने बात कही है, जो गलत नहीं है। राहुल गांधी ने शिव भगवान का जिक्र किया, गुरु नानक देव का भी जिक्र किया था। 

कंग ने कहा कि जब बाबर का बोलबाला था, तानाशाही थी, तब गुरु नानक देव ने भी बाबर को जाबर कहा था। इसलिए राहुल गांधी ने लोकसभा में जो कहा वह केवल भाजपा के लिए कहा था। 

भाजपा 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी
सांसद कंग ने कहा कि अगर बीजेपी का यही रवैया रहा, तो वे नहीं रहेंगे। भाजपा बिल्कुल खत्म हो जाएगी। उनकी तानाशाही व अहंकार की वजह से इस बार भाजपा पूर्ण बहुमत नहीं ला पाई। अगर भाजपा की यही नीति रही तो आगामी चुनाव में भाजपा 240 सीटें तो छोड़िए 40 सीटें भी नहीं जीत पाएगी। क्योंकि हमारे देश के लोग नफरत, अहंकार और तानाशाही को कभी स्वीकार नहीं करेंगे।

बेवजह जेल में डाल जा रहे विपक्ष के नेता
भाजपा की मनमानी और तानाशाही अपने तरीके से विपक्ष के नेताओं को बिना गुनाह और बेवजह जेल में डाल रहे हैं। आप सुप्रीमो अरविंद केजरीवाल के साथ भी भाजपा ने यही किया है। इसका खामियाजा भी बीजेपी को आने वाले दिनों में भुगतना पड़ेगा। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here