संसद में राहुल गांधी का बयान पूरे हिंदू समाज का अपमान, बीजेपी का पलटवार

नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की ओर से संसद में दिए गए बयान पर अब बीजेपी ने पलटवार किया है. केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि राहुल गांधी को भारतीय संस्कृति की जानकारी नहीं है. उन्होंने भारतीय संस्कृति का अपमान किया है. जहां तक अयोध्या में मुआवजे की बात है तो उसके लिए 1200 करोड़ रुपए से अधिक की राशि दी गई है.

वैष्णव ने कहा कि आज राहुल गांधी ने पूरे हिंदू समाज को हिंसक और असत्यवादी बताया है. उन्होंने ऐसा करके हिंदू समाज का घोर अपमान किया है. कांग्रेस के लिए यह कोई नई बात नहीं है. कांग्रेस पार्टी के कई नेता पहले हिंदू समाज के खिलाफ ऐसी बातें कह चुके हैं. राहुल गांधी ने इस तरह की बातें करके नेता प्रतिपक्ष के पद की गरिमा को नीचा किया है. राहुल गांधी के इस बयान से पूरा देश दुखी है. हिंदुओं को हिंसक बताना और संसद में चर्चा के दौरान चित्रों को सामने रखना, ये एक नेता को शोभा नहीं देता है.

वैष्णव ने आगे कहा कि राहुल गांधी ने संसद में गैर जिम्मेदाराना बयान दिए हैं. अग्निवीर को लेकर भी उन्होंने जो बाते संसद में कही वो भी गलत हैं. हमारे पास केस स्टडीज है, वो तथ्य देखें उसके बाद बयान दें तो बेहतर होगा. ऐसा पहली बार नहीं है, कांग्रेस ने पहले भी इस तरह के सवाल उठाए हैं और देश भ्रमित करने का काम किया है.

‘कांग्रेस का चरित्र संवैधानिक व्यवस्थाओं को कमजोर करना है’

अग्निवीर में शहीदों को 1 करोड़ रुपए की सहायता राशि मिलती है. ऐसा नहीं है कि कांग्रेस ने पहली बार सेना पर सवाल उठाए हैं. आज राहुल गांधी जी ने स्पीकर को लेकर जिस तरह से बयान दिया वो दुखद है. शायद कांग्रेस को याद नहीं है कि राहुल ने विधेयक को फाड़ा था. कांग्रेस का चरित्र ही संवैधानिक व्यवस्थाओं को कमजोर करने का है. इंदिरा गांधी की सरकार में भी सभी संवैधानिक संस्थाओं को कमजोर किया था.

बीजेपी ने कांग्रेस को याद दिलाए उसके नेता के पुराने बयान

वहीं, बीजेपी के राष्ट्रीय प्रवक्ता और राज्यसभा सांसद सुधांशु त्रिवेदी ने कहा कि 20 जनवरी 2013 को तत्कालीन गृहमंत्री ने सुशील कुमार शिंदे ने जयपुर में कहा था कि बीजेपी और आरएसएस की ओर से हिंसक गतिविधियां और ट्रेनिंग कैंप चलाए जा रहे हैं. जब सदन में उनसे सवाल किया गया तो उन्होंने अपने बयान पर रिग्रेट व्यक्त किया था.

आज आप हिंदू समाज नहीं बल्कि अपनी पुरानी सरकार को झूठा साबित कर रहे हैं. आज सदन में राहुल गांधी ने जो बोला है वो कांग्रेस की फितरत बन चुकी है. इनकी भारत जोड़ो न्याय यात्रा में जॉर्ज पुनिया ने कहा था कि भारत की धरती को इतना पवित्र मानता हूं कि मैं जूते इसलिए पहनता हूं कि उसपर टच न हो जाए.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here