हाथरस हादसे के 3000 पीड़ितों के लिए रेलवे ने किया ये इंतजाम, सुपरफास्ट ट्रेनों का होगा ठहराव

उत्तर प्रदेश के हाथरस जिले में एक सत्संग में शामिल होने के बाद घर लौटने की कोशिश कर रहे लोगों की मदद के लिए भारतीय रेलवे आगे आया है। रेलवे ने करीब 3,000 लोगों के लिए विशेष व्यवस्था की है। रेल मंत्रालय ने बताया कि लोगों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए सिकंदरा राव स्टेशन से गुजरने वाली कोई भी ट्रेन 15 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से अधिक गति से नहीं चलेगी।

कई ट्रेनों के अतिरिक्त ठहराव की विशेष व्यवस्था
रेलवे ने यात्रियों की सुविधा के लिए मथुरा-टनकपुर विशेष ट्रेन, आगरा किला-कासगंज यात्री विशेष ट्रेन और बांद्रा टर्मिनस अंत्योदय एक्सप्रेस जैसी कई ट्रेन के सिकंदरा राव स्टेशन पर अतिरिक्त ठहराव की विशेष रूप से व्यवस्था की गई है। साथ ही इस रेल मार्ग के अन्य स्टेशन पर भी रेलगाड़ियों को रोके जाने की विशेष व्यवस्था की गई है। रेलवे बोर्ड के एक अधिकारी ने कहा, वरिष्ठ मंडल वाणिज्यिक प्रबंधक और वरिष्ठ मंडल सुरक्षा आयुक्त, मंडल के अन्य अधिकारियों के साथ घटनास्थल पर मौजूद हैं।

लोगों के लिए पानी और भोजन की भी व्यवस्था
रेलवे मंत्रालय ने एक बयान में कहा, डॉ. सौरभ डंडियाल के नेतृत्व में चिकित्सकों के एक दल को घटनास्थल पर तैनात किया गया है, ताकि ऐसे यात्रियों को प्राथमिक उपचार या कोई अन्य चिकित्सकीय सहायता दी जा सके, जिन्हें इसकी आवश्यकता है। साथ ही स्टेशन पर इंतजार कर रहे सभी लोगों को पानी और भोजन के पैकेट उपलब्ध कराने की व्यवस्था भी रेलवे ने की है। रेलवे ने कासगंज स्टेशन पर तीन खाली डिब्बे तैयार रखे हैं, ताकि जरूरत पड़ने पर उन्हें सिकंदरा राव स्टेशन की ओर विशेष ट्रेन के रूप में भेजा जा सके।

कल हुआ था हाथरस में भीषण हादसा 
हाथरस में कल मंगलवार को एक सत्संग के दौरान मची भगदड़ में 121 लोगों की मौत हो गई है। बता दें कि भोले बाबा के सत्संग में देश के कई राज्यों से भक्त पहुंचे थे। वहीं इस मामले को लेकर सीएम योगी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर जानकारी दी। उन्होंने कहा कि इसमें जो भी जिम्मेदार होगा, उसको कड़ी सजा मिलेगी। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here