सऊदी अरब के क्राउन प्रिंस के समक्ष खशोगी की हत्या का मामला उठाया: बाइडन

अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडन इन दिनों पश्चिम एशिया के दौरे पर हैं। इस्राइल यात्रा के बाद वह सऊदी अरब पहुंचे हैं। यहां क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान ने उनका जोरदार स्वागत किया। क्राउन प्रिंस से बैठक के दौरान बाइडन ने 2018 में पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या का मामला उठाया। इस बैठक के बाद मीडिया को संबोधित करते हुए बाइडन ने कहा, उनका मानना था कि क्राउन प्रिंस जमाल खगोशी की हत्या के लिए जिम्मेदार हैं। 

बाइडन ने कहा, क्राउन प्रिंस के साथ बैठक में उन्होंने यह मुद्दा उठाया। इससे यह स्पष्ट हो गया है कि जमाल खगोशी की हत्या के समय, वह इसके बारे में क्या सोचते थे और अब क्या सोचते हैं। उन्होंने कहा, मैं स्पष्ट रूप से कहता हूं कि अमेरिका के राष्ट्रपति के रूप में मानवाधिकार के मुद्दे पर मैं चुप नहीं रह सकता। मैं हमेशा अपने मूल्यों के लिए खड़ा रहूंगा।

बाइडन से क्या बोले क्राउन प्रिंस 
बाइडन ने कहा, मैनें सीधे तौर पर कहा कि जमाल खगोशी की हत्या के लिए आप जिम्मेदार हैं? इस पर क्राउन प्रिंस ने कहा कि वह व्यक्तिगत रूप से पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या के लिए जिम्मेदार नहीं हैं। साथ ही वह उन लोगों पर भी कार्रवाई कर रहे हैं, जो इस हत्या के पीछे हैं। इस बैठक के दौरान बाइडन ने मानवाधिकार व राजनीतिक सुधार के मुद्दों पर भी चर्चा की। 

बाइडन की हुई थी आलोचना 
दरअसल, क्राउन प्रिंस का अभिवादन करने को लेकर बाइडन की खूब आलोचना हुई थी। दरअसल, राष्ट्रपति पद के लिए उम्मीदवार के रूप में बाइडन ने मानवाधिकार के मुद्दे पर पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या को लेकर सऊदी अरब की तीखी आलोचना की थी। पिछले साल ही बाइडन ने अमेरिकी खुफिया विभाग की एक रिपोर्ट जारी करने की अनुमति दी थी, इसमें कहा गया था कि पत्रकार जमाल खगोशी की हत्या के पीछे सीधे तौर पर क्राउन प्रिंस का ही हाथ है। इसके बाद से दोनों देशों के रिश्तों में तकरार आ गई थी। हालांकि, क्राउन प्रिंस शुरुआत से ही इस रिपोर्ट को नकारते रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here