राजस्थान: चूरू में संपत्ति विवाद में पत्नी बच्चों सहित आत्महत्या का प्रयास

चूरू जिले के गांव ददरेवा में पिता से नाराज बेटे ने अपने चार बच्चों और पत्नी को खेत में ले जाकर जहर पिला दिया। फिर खुद भी जहर पी लिया। मामला रविवार देर शाम का है। गंभीर हालत में सभी को सादुलपुर के मेहता अस्पताल लाया गया, जहां प्राथमिक उपचार के बाद दो बच्चों की तबीयत ज्यादा बिगड़ने पर चूरू रेफर कर दिया गया।
सादुलपुर के गांव ददरेवा में विजय सिंह का अपने पिता से बंटवारे को लेकर विवाद चल रहा था। विवाद बढ़ा तो पिता ने पुलिस बुला ली थी। इससे नाराज विजय सिंह अपनी पत्नी कविता और चार बच्चों प्रिया (13), अनया (9), तमन्ना (7) व प्रियांशु (5) को खेत में ले गया और पानी में मिलाकर कीटनाशक पिला दिया। इसके बाद खुद भी जहर पी लिया।


परिवार को जहर पिलाने के बाद विजय सिंह ने अपने मामा को फोन कर कहा कि वह मरने जा रहा है। पूरे परिवार को उसने जहर पिला दिया है। मामा ने तुरंत विजय के परिजनों को सूचना दी। वे खेत पर पहुंचे तो सभी तड़प रहे थे। परिजनों ने सभी को अस्पताल पहुंचाया। दो बच्चों को रात में ही चूरू रेफर करना पड़ा। घटना की लेकर सादुलपुर थाने किसी भी प्रकार का मामला दर्ज नहीं हुआ है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here