राजस्थान: चित्तौड़गढ़ में खेत में सांप के डसने से युवक की मौत

राजस्थान के चित्तौड़गढ़ में रविवार रात को 20 वर्षीय युवक कमल की सांप के काटने से मौत हो गई। युवक शाम को अपने खेत पर काम करने गया था। वहां अचानक उसे सांप ने काट लिया। मौके पर कोई नहीं था। इससे कमल अचेत होकर गिर गया। कमल की मां जब उसे देखने खेत पर पहुंची तो वह घबरा गई। परिवार के अन्य सदस्यों की मदद से युवक को खेत से घर लाया गया। युवक के पैरों पर सांप के काटे का निशान था।

परिवार वालों ने उसे अस्पताल न ले जाकर झाड़-फूक करवाई। इसके चलते उसकी हालत और बिगड़ती चली गई। देर रात जब हालत ज्यादा खराब हुई तो परिजन उसे अस्पताल ले गए। वहां जांच के बाद डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने कमल का पोस्टमार्टम करवाया और शव परिजनों को सुपुर्द कर दिया। मृतक के चचेरे भाई सुरेश कंजर ने बताया कि कमल तीन चार महीने से बेरोजगार और बीमार था। इलाज कराकर उसको जैसे-तैसे ठीक किया जा रहा था। इस बीच उसके पैर पर सांप ने काट लिया। उसने बताया कि उसने अपने स्तर पर झाड़-फूंक करवाई। इसका कोई फायदा नहीं हुआ।  फिलहाल, इस मामले की जांच पुलिस कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here