रोहतक: पुलिस ने 5650 प्रतिबंधित नशीले इंजेक्शन के साथ युवक को किया काबू

रोहतक के बहु अकबरपुर स्थित एमजी मोटर्स के पास पुलिस ने एक स्कार्पियो सवार युवक से 5650 प्रतिबंधित इंजेक्शन बरामद किए हैं। साथ ही आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया है और एनडीपीएस के तहत कार्रवाई करते हुए अदालत के समक्ष पेश कर दिया है।

बहुअकबर पुलिस ने बताया मुखबिर से सूचना मिली थी कि रोहतक के मायना निवासी सुमित नशे का कारोबार करता है और वह कुछ नशे के इंजेक्शन लेकर रोहतक में सप्लाई करने के लिए आ रहा है। पुलिस ने एमजी मोटर्स के पास चेकिंग की तो बिना नंबर की काली स्कार्पियो को रोका गया।

जिसमें सुमित से तलाशी ली तो उसकी कार से 5650 नशीले प्रतिबंधित इंजेक्शन मिले और इनकी कीमत करीब 40 हजार रुपये है। जबकि इसे पांच गुना दरों पर इनको बेचा जाता है। आरोपी ने इनको बिहार से कूरियर द्वारा मंगाया था और शहर के कुछ मेडिकल स्टोर व अन्य जगहों पर सप्लाई करनी थी। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर एनडीपीएस के तहत कार्रवाई शुरू कर दी है।

युवा हो रहे नशे के आदी
पुलिस ने बताया कि एनआरएक्स पेंटाजोसिन इंजेक्शन 30 एमजी/एमएल टैजोविन प्रतिबंधित है। मगर जिले में कुछ स्थानों पर इनको बाहर मंगाकर बेचा जा रहा है और युवा इनको हाथ और पेट की नशों में लगाते हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here