संजय ने सिग्नेचर ब्रिज से कूदकर की आत्महत्या

बुराड़ी के रहने वाले एक शख्स ने सिग्नेचर ब्रिज पर स्कूटी  कर छलांग लगा दी। चार दिन बाद शख्सा का शव कालिंदी कुंज से बरामद हो गया। मृतक की शिनाख्त संजय कुमार राय (51) के रूप में हुई है। पुलिस मृतक के पास से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। परिवार ने संजय की गुमशुदगी पश्चिम दिल्ली के नारायणा थाने में कराई हुई थी। 

पुलिस ने सीडीआर के आधार पर संजय की आखिरी लोकेशन ट्रेस की तो सिग्नेचर ब्रिज पर उसकी स्कूटी खड़ी मिल गई। वहां की सीसीटीवी फुटेज में संजय यमुना में छलांग लगाता हुआ दिख गया। शुक्रवार को चार दिन बाद उसका शव यमुना से बरामद हुआ। परिजनों ने पुलिस को बताया कि आर्थिक स्थिति खराब होने के कारण संजय काफी परेशान थे। 

पुलिस ने शनिवार को पोस्टमार्टम के बाद शव परिवार को सौंप दिया है। संजय के परिवार से पूछताछ कर पुलिस मामले की छानबीन कर रही है।
पुलिस के मुताबिक संजय कुमार राय परिवार के साथ बुराड़ी में रहते थे। इनके परिवार में पत्नी के अलावा दो बेटी हैं। संजय नारायणा स्थित एक फैक्टरी में सुपरवाइजर की नौकरी करते थे। 

गत 18 अक्तूबर को वह घर से फैक्टरी गए थे। इसके बाद वह घर वापस नहीं लौटे। परिजनों ने उनकी कंपनी में कॉल की तो पता चला कि वह कंपनी आए थे, लेकिन वहां से निकल गए। परिजनों ने उसी दिन देर रात को संजय की गुमशुदगी नारायणा थाने में करा दी। पुलिस ने छानबीन की तो मोबाइल कॉल डिटेल के आधार पर पुलिस सिग्नेचर ब्रिज पहुंच गई। वहां पर संजय की स्कूटी खड़ी थी। 
पुलिस ने सिग्नेचर ब्रिज पर लगे सीसीटीवी कैमरों की पड़ताल की तो पता चला कि संजय वहां पहुंचकर सिग्नेचर ब्रिज के पास स्कूटी पर बैठा रहा।
करीब पंद्रह मिनट वहां बैठने के बाद संजय ने अपना मोबाइल, पर्स व बाकी सामान स्कूटी की डिक्की में रखकर यमुना में छलांग लगा दी। 

परिजनों को इसकी जानकारी हुई तो संजय की तलाश शुरू की गई। अभी परिवार संजय की तलाश कर ही रहा था कि शुक्रवार को सूचना मिली कि कालिंदीकुंज यमुना में एक शव बहकर आया है। संजय का भतीजा मनीष तिवारी वहां पहुंचा तो उसने शव की शिनाख्त अपने चाचा संजय के रूप में की। पुलिस परिवार से पूछताछ कर मामले की छानबीन कर रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here