संतकबीरनगर: खेत में विमान का गिरा दो फ्यूल टैंक, देखने के लिए उमड़ी भीड़

संतकबीरनगर जिले में एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां खलीलाबाद कोतवाली क्षेत्र के झीनखाल बंजरिया गांव के पास विमान का दो फ्यूल टैंक गिरा है। इसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जुट गई है। मौके पर पुलिस भी पहुंच गई है। यह घटना सोमवार दोपहर करीब ढाई बजे की है।

आबादी से दूर खेत में इसके गिरने से कोई नुकसान नहीं हुआ। मौके पर एसपी सत्यजीत गुप्ता, एएसपी संतोष सिंह के साथ ही अपर जिलाधिकारी जयप्रकाश भी पहुंच गए हैं।

प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक जहाज में पीछे आग लग गई थी। उसी के बाद दोनों फ्यूल टैंक नीचे गिरा है। कोई जानमाल का नुकसान नहीं है। सूचना पर एसपी, एडीएम, सीओ, एसडीएम , कोतवाल आदि पहुंच गए। एसपी ने बताया कि दो फ्यूल टैंक गिरा है। इसकी सूचना एयर फोर्स गोरखपुर को दी गई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here