सत्येंद्र जैन: दिल्ली में अभी लॉकडाउन नहीं, बाजार किए जा सकते है बंद

दिल्ली में कोरोना वायरस संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच दिल्ली के हेल्थ मिनिस्टर सत्येंद्र जैन आज साफ कर दिया है कि दिल्ली फिर लॉकडाउन नहीं लगेगा। यह जवाब उन्होंने पत्रकारों द्वारा दिल्ली में फिर से लॉकडाउन लगाने के सवाल पर दिया। उन्होंने कहा कि यहां लॉकडाउन की कोई जरूरत नहीं है। हालांकि सत्येंद्र जैन ने ये बात जरूर कही कि कुछ स्थानीय प्रतिबंध लगाए जा सकते हैं। अभी अधिकतम टेस्ट किए जा रहे हैं, जिसकी संख्या और बढ़ पाएगी। जब उनसे छठ पूजा को लेकर बात की गई तो वह बोले कि छठ पूजा के दौरान भारी भीड़ इक्ट्टी होने से कोरोना वायरस बड़ी मात्रा में फैल सकता है, इसलिए घाटों पर पूजा पर रोक लगाई गई है। उन्होंने कहा कि लॉकडाउन के अनुभव से जो सीखा उससे उसका अब कोई लॉजिक नहीं है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here