सिपाही भर्ती परीक्षा कराने वाली कंपनी की सिक्योरिटी भी जब्त, नहीं किया जाएगा कोई भुगतान

सिपाही भर्ती परीक्षा का पेपर लीक होने के बाद जांच के दायरे में आई अहमदाबाद की एजूटेस्ट कंपनी की सिक्योरिटी मनी को जब्त कर लिया गया है। वहीं, परीक्षा का पेपर लीक होने की वजह से उसे अनुबंध के नियमों के मुताबिक कोई भुगतान नहीं किया जाएगा। उप्र पुलिस भर्ती एवं प्रोन्नति बोर्ड ने इस संबंध में शासन को जानकारी भेज दी है।

बता दें कि सिपाही नागरिक पुलिस के 60,244 पदों पर सीधी भर्ती के लिए परीक्षा कराने का कार्य एजूटेस्ट कंपनी को सौंपा गया था। दरअसल, टीसीएस द्वारा भर्ती परीक्षा कराने से इन्कार करने के बाद भर्ती बोर्ड ने कई कंपनियों से आवेदन मांगे थे।

बोर्ड में गठित समिति ने सभी कंपनियों के आवेदन व दस्तावेजों का परीक्षण करने के बाद एजूटेस्ट को काम देने की संस्तुति की थी। हालांकि पेपर लीक गिरोह ने इस परीक्षा में भी सेंध लगा दी और अहमदाबाद स्थित टीसीआई एक्सप्रेस ट्रांसपोर्ट कंपनी के वेयरहाउस से पेपर चोरी कर लिया था।

पेपर लीक होने की सूचना मिलने पर मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने परीक्षा का निरस्त करने की घोषणा करते हुए छह माह में दोबारा परीक्षा कराने का आदेश दिया था। साथ ही, एसटीएफ को पूरे प्रकरण की जांच का जिम्मा सौंपा था।

मामले में एसटीएफ और जिलों की पुलिस ने करीब 350 लोगों को गिरफ्तार किया था। जांच में सामने आया कि पेपर लीक के तार चार राज्यों से जुड़े थे। इस गिरोह ने आरओ/एआरओ समेत कई परीक्षाओं के पेपर लीक कराए हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here