शामली में लेखपाल पर रिश्वतखोरी का संगीन आरोप

शामली। जनपद शामली में एक लेखपाल पर रिश्वत लेकर अवैध तरीके से सरकारी भूमि पर कब्जा कराकर मकान बनवाने का आरोप लगा है। आज प्रधान पति  के साथ दर्जनों ग्रामीण शामली के कलेक्ट्रेट पहुंचे और जिलाधिकारी शामली से मिलकर लेखपाल के खिलाफ एक शिकायती पत्र जिलाधिकारी शामली को दिया और मांग की कि रिश्वत खाकर अवैध रूप से मकान बनवाने वाले लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही की जाए।

दरअसल आपको बता दें कि पूरा मामला जनपद शामली के उन विकास क्षेत्र के गांव मंसूरा का है जहां के प्रधान पति अफसर अली आज दर्जनों ग्रामीणों के साथ शामली के कलेक्ट्रेट पहुंचे जहां पर उन्होंने हल्का लेखपाल के खिलाफ एक शिकायती पत्र माननीय जिलाधिकारी को दिया प्रधान पति का आरोप है कि लेखपाल ओमकार गांव में सरकारी भूमि पर अवैध रूप से कब्जा कराकर मकान बनवा रहा है जिसके लिए वह 3 से 5 हज़ार रुपए प्रति व्यक्ति से वसूल रहा है इतना ही नहीं उसने करीब 20 से 25 लोगों से मकान बनवाने के लिए रिश्वत भी ले रखी है और जो लोग पैसे नहीं दे रहे हैं उनके खिलाफ मुकदमा दर्ज करा रहा है। प्रधान पति ने मांग की कि लेखपाल के द्वारा रिश्वत लेकर सरकारी भूमि पर मकान बनवाने के पूरे प्रकरण की जांच होनी चाहिए और आरोपी लेखपाल के खिलाफ कार्यवाही होनी चाहिए और गाँव मे सरकारी भूमि पर हो रहे निर्माण कार्य पर तत्काल रोक लगाई जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here