तबाही मचाने लगी शारदा: पूरनपुर में नदी का रौद्र रूप देख कई गांवों में खलबली

पीलीभीत के पूरनपुर में शारदा नदी ने बनबसा बैराज से 2.19 लाख क्यूसेक पानी पास होने के बाद तबाही मचानी शुरू कर दी है। गांव चंदिया हजारा और कॉलोनी नंबर छह में पानी घुस गया है। देर रात तक पानी और बढ़ने की आशंका से गांवों के लोगों में खलबली मच गई। वे घरेलू सामान और पशुओं को ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने में जुट गए।

शारदा नदी में सोमवार सुबह बनबसा बैराज से 2.19 लाख क्यूसेक पानी रिलीज हुआ। दोपहर तक यह पानी गांव चंदिया हजारा और कॉलोनी नंबर छह में पहुंच गया। इससे पहले गांव पहुंचे एसडीएम राजेश कुमार शुक्ला ने गांव में घूमकर ग्रामीणों को शाम तक पानी घुसने की जानकारी देकर सतर्क रहने की अपील की। धार्मिक स्थल से भी अनाउंस कराया गया।

गांवों में पानी घुसते ही लोगों में खलबली मच गई है। लोग कीमती घरेलू सामान, जानवर, बाइक, इंजन, ट्रैक्टर, खाद्यान्न आदि ऊंचे स्थानों पर पहुंचाने में जुट गए। इधर, शारदा नदी ने खिरकिया बरगदिया की ध्रुव कॉलोनी के पास कटान तेज कर दिया है। नदी के तेजी से कटान करते हुए कॉलोनी की ओर बढ़ने से लोगों में खलबली मची हुई है।

नदी उफनाने से बचाव कार्य फिर बंद

गांव चंदिया हजारा के समीप हो रहे कटान को रोकने के लिए कई दिनों से परकोपाइन लगाने का काम चल रहा है। दो दिन पहले नदी के उफनाने से बचाव कार्य बंद हो गए थे। रविवार को बाढ़ खंड के अधिकारियों ने बमुश्किल काम फिर शुरू किया था, लेकिन सोमवार को नदी का जलस्तर फिर बढ़ने से बचाव कार्य बंद हो गए हैं।

गांव चंदिया हजारा और कॉलोनी नंबर छह में सोमवार सुबह से शारदा नदी का पानी घुसने लगा है। सोमवार सुबह सभी घरों में खाना बना, लेकिन अब खाना बन पाना मुश्किल है। आकस्मिक स्थिति के लिए राहत और भोजन सामग्री प्रधान की अभिरक्षा में रखवा दी गई है।– राजेश कुमार शुक्ला, एसडीएम

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here