बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन के दावे पर शिवसेना का सवाल- क्या बाकी राज्य पाकिस्तान में हैं?

बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अपने घोषणा पत्र में कोरोना वायरस की फ्री वैक्सीन देने का वादा करने के मामले पर भारतीय जनता पार्टी लगातार घिरती हुई नजर आ रही है। कांग्रेस और आरजेडी के बाद अब भाजपा की पूर्व सहयोगी और महाराष्ट्र में सरकार चला रही शिवसेना ने इस मामले पर पार्टी को घेरा है। शिवसेना ने अपने मुखपत्र सामना में भाजपा पर निशाना साधते हुए पूछा है कि अगर केवल बिहार में फ्री कोरोना वैक्सीन मिलेगी तो क्या देश के दूसरे राज्य पाकिस्तान हैं? शिवसेना ने लिखा कि बिहार चुनाव में भाजपा गंदी और निम्न दर्जे की राजनीति कर रही है।

‘क्या कोरोना केवल बिहार में है?’

शिवसेना ने सामना के संपादकीय में लिखा, ‘भाजपा बिहार में कोरोना वायरस की वैक्सीन के नाम पर भी राजनीति कर रही है। बिहार को कोरोना वायरस की वैक्सीन मिलनी चाहिए, लेकिन हमारे देश के बाकी राज्य पाकिस्तान नहीं हैं। देश के सभी राज्यों को कोरोना वायरस की वैक्सीन पाने का समान अधिकार मिलना चाहिए। जिस समय पूरा देश कोरोना वायरस से बुरी तरह जूझ रहा है, ऐसे वक्त में भाजपा वैक्सीन के नाम पर राजनीति क्यों कर रही है। क्या कोरोना वायरस केवल बिहार में है?’

‘भाजपा को ऐसी सलाह दे कौन रहा है’

शिवसेना ने आगे लिखा, ‘प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दो दिन पहले ही देश के नाम अपने संदेश में वादा किया था कि एक बार कोरोना वायरस की वैक्सीन बन जाने के बाद, इसे बिना किसी जातिगत, धर्म या राज्य के भेदभाव के, सभी के लिए समान रूप से वितरित किया जाएगा लेकिन अब चूंकि बिहार में चुनाव चल रहे हैं तो भाजपा घोषणा कर रही है कि वहां सभी को फ्री वैक्सीन दी जाएगी। भाजपा को आखिर ऐसी सलाह दे कौन रहा है? उनके नेतृत्व को क्या हो गया है?’

रैलियों को लेकर कसा शिवसेना ने तंज

वहीं, बिहार चुनाव में रैलियों को लेकर भी शिवसेना ने तंज कसते हुए कहा, ‘कोरोना वायरस महामारी के बीच बिहार ऐसा पहला राज्य है, जहां चुनाव हो रहे हैं। कोरोना वायरस से बचने के लिए सारी रैलियां वर्चुअल तरीके से होनी चाहिएं, लेकिन सामने जो हालात हैं, जरा उन्हें देखिए। सभी लोग सोशल डिस्टेंसिंग को भूल गए हैं। सियासी दलों के नेता हेलीकॉप्टरों से रैलियों में पहुंच रहे हैं। ऐसा लगता है कि बिहार में अब कोरोना वायरस बचा ही नहीं है।’

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here