शिअद को झटका, उम्मीदवार बीबी सुरजीत कौर ने छोड़ी पार्टी, आप में शामिल

जालंधर उपचुनाव के लिए शिरोमणि अकाली दल (शिअद) को तगड़ा झटका लगा है। शिअद उम्मीदवार बीबी सुरजीत कौर ने पार्टी को अलविदा कह दिया है। बीबी सुरजीत कौर मंगलवार को शिअद छोड़कर आम आदमी पार्टी (आप) में शामिल हो गई हैं।

माना जा रहा है कि शिअद में आपसी फूट के चलते उन्होंने पार्टी छोड़ी है। क्योंकि शिअद में इस समय घमासान मचा हुआ है और पार्टी दो धड़ों में बंट गई है। इससे पहले शिरोमणि अकाली दल ने जालंधर पश्चिम सीट से सुरजीत कौर को अपना उम्मीदवार बनाया था। हालांकि शिअद का दूसरा धड़ा बीबी सुरजीत कौर के पक्ष में नहीं था। सुरजीत कौर दो बार पार्षद रह चुकी हैं। वह दिवंगत जत्थेदार प्रीतम सिंह की पत्नी हैं। 

मंगलवार को बीबी सुरजीत कौर शिअद छोड़ आप में शामिल हुईं। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बीबी सुरजीत कौर को पार्टी का पटका पहनाकर आप में शामिल करवाया। सुरजीत कौर अपने समर्थकों के साथ भगवंत मान के जालंधर स्थित घर पर पहुंची थी, जहां उन्हें पार्टी में शामिल करवाया गया।

किस पार्टी से कौन उम्मीदवार
जालंधर पश्चिम उपचुनाव को लेकर भाजपा, कांग्रेस, आम आदमी पार्टी और शिरोमणि अकाली दल ने अपने उम्मीदवार उतारे थे। कांग्रेस ने सुरिंदर कौर को टिकट दिया है, जबकि भाजपा ने शीतल अंगुराल को प्रत्याशी बनाया है। इसके अलावा आम आदमी पार्टी ने मोहिंदर भगत को उम्मीदवार बनाया है। शिअद ने सुरजीत कौर पर भरोसा जताया था, लेकिन अब वह पार्टी छोड़ कर आप में शामिल हो गई हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here