सिद्धू मूसेवाला का ‘डिलेमा’ सॉन्ग रिलीज, फैंस के बीच हुआ जमकर हिट

चंडीगढ़। दिवंगत पंजाबी सिंगर सिद्धू मूसेवाला की आवाज एक बार फिर से फैंस के बीच गूंज उठी है। सिद्धू मूसेवाला का सातवां गाना ‘डिलेमा ‘ (Dilemma Song) रिलीज हो गया है।

इस गाने को 20 घंटे पहले रिलीज किया गया और अब तक इस पर 22 लाख 26 हजार से भी ज्यादा व्यूज आ गए हैं। फैंस के बीच यह गाना जमकर हिट हो रहा है।

स्टेफलॉन डॉन के पेज से रिलीज हुआ सॉन्ग

यह गाना ब्रिटिश सिंगर स्टेफलॉन डॉन (Stefflon Don) के यू ट्यूब पेज से रिलीज किया गया है। इस गाने में सिंगर स्टेफलॉन मेन गायक के रूप में नजर आईं तो सिद्धू मूसेवाला फिएट के तौर पर दिख रहे हैं। यह गाना लंदन की सड़कों पर भी प्रमोट किया गया है। वीडियो में सिद्धू मूसेवाला के पिता बलकौर सिंह और मां चरण कौर भी नजर आ रही हैं।

लोगों में हो रहा जमकर हिट

इसके साथ ही पंजाब के लोग और पिंड (गांव) भी गाने में दिखाए गए हैं। स्टेफलॉन ने गाने को प्रमोट करने के लिए टी-शर्ट प्रिंट की हैं। जिसमें एक ओर उनकी फोटो छपी हैं तो दूसरी ओर सिद्धू मूसेवाला की पिक्चर छपी हुई है। गाने में बीच-बीच में लोग सिद्धू के बर्थडे विश के पोस्टर भी लिए नजर आ रहे हैं। फैंस द्वारा यह गाना जमकर पंसद किया जा रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here