सिरमौर पुलिस हेड कांस्टेबल केस: लापता हेड कांस्टेबल जसवीर पर पीड़ित पक्ष ने लगाए आरोप

सिरमौर पुलिस के कालाअंब थाना में तैनात हेड कांस्टेबल के लापता होने के बाद मामला तूल पकड़ रहा है। अब मामले में नया मोड़ आया है। जिस मामले को लेकर हेड कांस्टेबल ने लापता होने से पहले वीडियो जारी किया था उस मामले में पीड़ित लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल दर्जनों ग्रामीणों के साथ शुक्रवार को जिला मुख्यालय नाहन पहुंचा। इस दौरान पीड़ित पक्ष ने हेड कांस्टेबल जसवीर जिन्हें जांच का जिम्मा सौंपा गया था, पर कई आरोप लगाए।

ग्रामीणों में तेजवीर, राजेश आदि ने बताया कि पुलिस थाना कालाअंब के तहत आने वाले देवनी गांव में पंजाब के युवकों द्वारा दिन दहाड़े केवल इस बात को लेकर अनिश पर डंडों से जानलेवा हमला किया, क्योंकि उसने ट्रैक्टर से गाड़ी को तुरंत पास नहीं दी। उन्होंने कहा कि दिन दहाड़े इस प्रकार की गुंडागर्दी हो रही है और भीषण गर्मी में डंडों आदि से सिर व पीठ पर ताबड़तोड़ हमला किया गया, बावजूद इसके जब पुलिस में शिकायत दी गई तो जांच अधिकारी हेड कांस्टेबल जसवीर ने खुद उनकी तरफ से शिकायत लिखी और मामले में समझौता करने को लेकर दबाव बनाते रहे।

ग्रामीणों ने डीसी सिरमौर को सौंपी शिकायत में बताया कि कालाअंब के गांव देवनी में हुई मारपीट के मामले में पुलिस थाना कालाअंब द्वारा कोई कार्रवाई नहीं की जा रही है। उल्टा उनके खिलाफ मामला दर्ज करने की धमकी दी जा रही है। उन्होंने बताया कि कालाअंब थाना में शिकायत उन्होंने दी, मारपीट उनके साथ हुई है बावजूद पुलिस आरोपियों को दबोचने के बजाए उन पर दबाव बनाया और उन्हें तंग किया है।

ग्रामीणों ने बताया कि मामले में वह निष्पक्ष जांच व कार्रवाई की गुहार लगाते रहे, लेकिन संतोषजनक कार्रवाई नहीं हुई। जिसके बाद मजबूरन उन्होंने मामले को पुलिस के उच्चाधिकारियों के समक्ष रखा। जब अधिकारियों ने कार्रवाई के आदेश दिए तो जांच अधिकारी खुद लापता हो गए। ग्रामीणों ने डीसी से मामले में आरोपियों को जल्द दबोचने और सख्त कार्रवाई करने की गुहार लगाई है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here