फ्रांस में आयोजित विश्व कप में अवनी  लखेरा ने बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए एक बार फिर से शनिवार को भारत के लिए दूसरा स्वर्म पदक जीता. अवनी का यह यह स्वर्ण महिलाओं की 50 मी. रायफल 3 पोजीशन की  R8 कैटेगिरी की SH1 प्रतिस्पर्धा में आया है. कुछ दिन पहले ही अवनी ने नया विश्व रिकॉर्ड बनाते हुए  10 मी. एयर रायफल की R2 कैटेगिरी की SH1 प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीता था. इस प्रदर्शन ने भारत को साल 2024 में पेरिस में होने वाले पैरालंपिक्स गेम्स के लिए कोटा हासिल हुआ था. 

https://twitter.com/narendramodi/status/1535683226915819523?t=wnmbEGyV-_DtNdzrWhauYw&s=19

साल 2020 टोक्यो पैरालंपिक गेम्स में अवनी ने भारत के लिए गोल्ड और कांस्य जीता था और आज के जीत के साथ अवनी ने अपना नाम इतिहास के पन्नों में स्वर्णाक्षरों में अंकित कर दिया है. यह प्रदर्शन बताता है कि पैरालंपिक की यह सितारा निशानेबाज साल 2024 में होने वाले ओलिंपिक में भी भारत के लिए कोई न कोई पदक लेकर जरूर आएगी. 

https://twitter.com/sportsapna1/status/1535636926430343170?t=lAiZdHAst6NL3aVOfNVTvw&s=19

गृहमंत्री अमित शाह ने भी उन्हें बधाई दी है

https://twitter.com/AmitShah/status/1535632375690199041?t=ODyKr17tbMXMMTndzWFbAA&s=19