भागलपुर में ट्रैक्टर और ऑटो में जोरदार टक्कर में महिला समेत तीन लोगों की घटनास्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी जबकि आधे दर्जन लोग घायल हो गये। घटना नवगछिया पुलिस जिला के रंगरा थाना क्षेत्र के एन एच 31 की है। परिजनों का कहना है कि अररिया से भागलपुर सभी मुंडन संस्कार के लिए आये हुए थे वापस अररिया लौटने के क्रम में रंगरा चौंक के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी जिसमें घटनास्थल पर ही तीन लोगों की मौत हो गई।
अररिया से आए थे मुंडन कराने
स्थानीय लोगों का कहना है कि एक परिवार मुंडन संस्कार कराने अररिया से भागलपुर आये थे। वापस अररिया लौटने के क्रम में रंगरा चौंक के समीप सामने से आ रही तेज रफ्तार ट्रैक्टर ने टक्कर मार दी। मृतको में अररिया के देवेंद्र यादव, उसकी माँ संध्या देवी और सास चंदा देवी के रूप में हुई है। देवेंद्र के बेटे मुकेश का मुंडन संस्कार कर सभी वापस लौट रहे थे। घायलों को पीएचसी में इलाज कराया गया वहां से दो की स्थिती गम्भीर देखते हुए उसे जेएलएनएमसीएच रेफर कर दिया गया।