भागलपुर बम ब्लास्ट के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शोक जताया है. मुख्यमंत्री ने घटना पर दुख जताया है और मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना प्रकट की है. सीएम नीतीश कुमार ने घायलों के बेहतर इलाज कराने का भी निर्देश पदाधिकारियों को दिया है. सीएम नीतीश कुमार ने मुख्य सचिव और पुलिस महानिदेशक को बुलाकर घटना की विस्तृत जानकारी ली है और जांच कराने और आवश्यक कार्रवाई करने का निर्देश दिया है. इससे पहले प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने भी भागलपुर ब्लास्ट में मरने वालों के लिए दुख जताया था. उन्होंने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार से बात की थी और घटना के वारे में विस्तृत जानकारी ली. पीएम मोदी ने ट्वीट कर इसकी जानकारी दी थी
पीएम मोदी ने ट्वीट किया था. पीएम मोदी ने ट्वीट किया-बिहार के भागलपुर में धमाके से हुई जनहानि की खबर पीड़ा देने वाली है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. घटना से जु़ड़े हालातों पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जी से भी बात हुई. प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में लगा हुआ है, और पीड़ितों को हर संभव सहायता दी जा रही है.
ब्लास्ट में 12 लोगों की हुई है मौत
बिहार के भागलपुर में बम ब्लास्ट में 12 लोगों की मौत हो गई है. जबकि 10 से ज्यादा लोग घायल हो गए हैं. जिनमें 5 की हालत गंभीर हैं. बम ब्लास्ट में 4 घर पूरी तरह जमींदोज हो गया है. ब्लास्ट के बारे में जो शुरुआती जानकारी सामने आ रही है उसके मुताबिक पटाखा मैटेरियल से विस्फोट से ब्लास्ट होने की बात सामने आ रही है.
मलबा हटाने का काम जारी है
मलबा हटाने का काम जारी है. मलबा को पूरी तरह से हटाए जाने के बाद ही पता चल पाएगा कि इस घटना में कितने लोगों ने अपनी जान गंवाई है. इधर मायागंज अस्पताल में 10 से ज्यादा लोगों का इलाज चल रहा है. इसमें कई लोगों की हालत गंभीर बताई जा रही है.बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है.
काजवलीचक मोहल्ले के जिस जगह गुरुवार की रात विस्फोट हुआ है. उस जगह ही 2008 में भी विस्फोट हुआ था. विस्फोट की घटना में तीन लोगों की मौत हो गई थी. जबकि कई लोग घायल भी हुए थे