विधानसभा चुनाव नजदीक आते ही बिहार की राजनीति में बयानबाजी तेज हो गई है। पंचायती राज मंत्री और भाजपा नेता केदार प्रसाद गुप्ता ने कांग्रेस सांसद राहुल गांधी और राजद नेता तेजस्वी यादव पर हमला बोलते हुए कहा कि दोनों नेताओं को जनता पहले ही नकार चुकी है।
मंत्री ने तंज कसते हुए कहा कि राहुल गांधी बिहार में बिना कारण समय बर्बाद कर रहे हैं, जबकि तेजस्वी यादव को राज्य की जनता और राहुल गांधी को देश की जनता खारिज कर चुकी है। उन्होंने दावा किया कि दोनों नेताओं का जनाधार खत्म हो चुका है और आगामी विधानसभा चुनाव में जनता उन्हें पूरी तरह बाहर का रास्ता दिखा देगी।
एनडीए सरकार की उपलब्धियों पर भरोसा जताया
केदार प्रसाद गुप्ता ने कहा कि नीतीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार ने बिहार में अभूतपूर्व विकास कार्य किए हैं। उनका कहना था कि जनता इस कामकाज से संतुष्ट है और यही कारण है कि चुनाव में विपक्ष को कोई लाभ मिलने की संभावना नहीं है।
SIR पर विपक्ष के आरोपों को बताया बेबुनियाद
विशेष मतदाता पुनरीक्षण (SIR) को लेकर विपक्ष द्वारा उठाए गए सवालों पर मंत्री ने कहा कि यह पूरी तरह दुर्भावनापूर्ण है। उन्होंने याद दिलाया कि वर्ष 2003 में इसी प्रक्रिया की शुरुआत कांग्रेस-राजद सरकार ने करवाई थी और अब वही लोग उस पर सवाल उठा रहे हैं। उनका आरोप था कि विपक्ष फर्जी और अवैध मतदाताओं को बनाए रखना चाहता है। उन्होंने कहा कि जनता अब इनकी राजनीति में फंसने वाली नहीं है।