बेगूसराय में एक बार फिर ट्रेन की चपेट में आने से एक मजदूर की मौत हो गई।घटना बरौनी कटिहार रेल खंड के बरौनी रेलवे यार्ड के निकट की बताई जा रही है। मृतक की पहचान मुफ्फसिल थाना क्षेत्र के कोरिया हैबतपुर वार्ड संख्या दो के रहने वाले सुरेश मलिक का लगभग 35 वर्षीय पुत्र महेश मलिक के रूप में हुई। बताया जाता है कि मृतक बेगूसराय नगर निगम में मजदूरी करता था और लगभग 1 सप्ताह से अपने ससुराल बरौनी रेलकर्मी श्वसुर राजेश मल्लिक के यहां अपने परिवार से मिलने गया जहां शौच जाने के दौरान ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई।

परिजनों ने बताया कि वह लगभग 8 दिनों से अपने ससुराल में परिवार के साथ था मंगलवार की सुबह उठकर वह शौचालय के लिए रेलवे पृथ्वी की ओर गया था जहां ट्रेन की चपेट में आने से उसकी मौत हो गई घर वालों ने बताया कि फोन पर उसके मौत होने की सूचना मिली थी वही बरौनी रेलवे पुलिस ने घटना की सूचना मिलते ही शव को अपने कब्जे में लेते हुए पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल बेगूसराय भेज कर आगे की जांच में जुट गई है।