जहरीली शराबकांड में बड़ी कार्रवाई:

पश्चिमी चंपारण में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद SP किरण कुमार जाधव ने शनिवार को बड़ी कार्रवाई की है। इस मामले में पूरे लौरिया थाने को लाइन हाजिर कर दिया गया है। लौरिया थानाध्यक्ष राजीव कुमार रजक को बेतिया पुलिस केंद्र भेजा गया है, जबकि प्रभारी लौरिया थानाध्यक्ष कृष्णा प्रसाद को संदिग्ध आचरण, कर्तव्यहीनता, संलिप्तता के आरोप में निलंबित करते हुए पुलिस केंद्र लाइन हाजिर किया गया है। पुलिस केंद्र से SI विनोद कुमार को लौरिया थानाध्यक्ष के पद पर पदस्थापित किया गया है और अविलंब योगदान देने का आदेश दिया गया।

बगहा एसपी सह बेतिया प्रभारी एसपी किरण कुमार जाधव ने बड़ी कार्रवाई करते हुए लौरिया थाना में तैनात SI सुनील कुमार सिंह, ASI चंद्रशेखर प्रसाद, ASI सुजीत कुमार त्रिपाठी, ASI विजय कुमार पांडे, ASI भूपेश कुमार, ASI सर्वेश कुमार, ASI दिनेश्वर सिंह, महिला सिपाही रिंकू कुमारी, महिला सिपाही ईशा सिंह को पुलिस केंद्र में लाइन हाजिर किया गया है। इस जगह पर लौरिया थाने में चनपटिया थाने के SI मुन्ना सिंह को लौरिया थाना, SI निक्कू सिंह को नगर थाना से लौरिया थाना, SI सियाराम सिंह को बलथर थाना से लौरिया थाना, ASI बेचू प्रसाद को मुफस्सिल थाना से लौरिया थाना, ASI लखन देवराम को नवलपुर ओपी से लौरिया थाना, ASI धर्मेंद्र कुमार ठाकुर को मझौलिया थाना से लौरिया थाना, ASI विजय कुमार मांझी को बैरिया थाना से लौरिया थाना, ASI शंभू कुमार साह को शिकारपुर थाना से लौरिया थाना भेजा गया है।

16 लोगों को गिरफ्तार किया गया

पिछले 4 दिनों में जहरीली शराब से हुई मौत के बाद पूरे जिले में हड़कंप मच गया है। पटना से पहुंची जांच टीम गांव में पहुंचकर लोगों से पूछताछ कर रही है। SP ने बताया कि इस मामले में 16 लोगों को गिरफ्तार किया गया है और बाकी अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए लगातार छापेमारी की जा रही है। गिरफ्तार अभियुक्तों के विरुद्ध साक्ष्य संकलन कर न्यायिक हिरासत में भेजने की कार्रवाई की जा रही है। उन्होंने बताया कि इस मामले में मुख्य अभियुक्तों को भी चिन्हित कर लिया गया है और उनकी गिरफ्तारी के लिए सघन छापेमारी की जा रही है।

इस मामले में शिथिलता एवं लापरवाही बरतने के कारण अधीक्षक मद्य निषेध, पश्चिम चम्पारण, बेतिया एवं निरीक्षक मद्य निषेध, बगहा अनुमंडल से भी DM ने शो कॉज किया है। साथ ही उन्हें शराब के कारोबारियों के विरुद्ध लगातार सघन छापेमारी और जब्ती करने का आदेश दिया है।

DM ने कहा- दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई

DM ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया है कि सरकारी स्वास्थ्य संस्थान/निजी स्वास्थ्य संस्थान में किसी भी मरीज के स्वास्थ्य जांच के क्रम में यदि शराब के सेवन से संबंधित लक्षण (Symptom) लग रहे हों, तो तत्काल इसकी सूचना स्थानीय थाना एवं कार्यकारी विभाग को उपलब्ध कराएं। गांव में मेडिकल टीम कैंप कर रही है, ताकि अगर किसी की भी तबीयत खराब हो तो तत्काल स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध कराई जा सके।

DM कुंदन कुमार ने इस संदर्भ में कहा है कि उपरोक्त मामले में जो भी दोषी होंगे, उनके विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। किसी को बख्शा नहीं जाएगा। जिला प्रशासन, पुलिस प्रशासन द्वारा पूरी घटना पर लगातार पैनी नजर रखी जा रही है। हर तरह के साक्ष्य जुटाए जा रहे हैं, ताकि दोषियों को सजा दिलाई जा सके।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here