बिहार: ट्रेन को पटरी से उतारने की कोशिश नाकाम

बक्सर-DDU रेलखंड पर उस वक्त हड़कंप मच गया जब गहमर रेलवे स्टेशन के पास संघमित्रा एक्सप्रेस डीरेल होते-होते बची दरअसल, दानापुर मंडल के नियंत्रण कक्ष में सूचना मिली थी कि गहमर रेलवे स्टेशन के पश्चिम रेलवे पटरी पर दो जगह पुराना रेल पटरी (लोहे का स्लीपर) रखा हुआ है।किसी असामाजिक तत्व ने 12296 संघमित्रा एक्सप्रेस को डीरेल करने की कोशिश की थी।बताया जा रहा है कि चालक की सूझबूझ से एक बड़ा हादसा टल गया।मामले में दिलदारनगर RPF के द्वारा अज्ञात और सामाजिक तत्वों के विरुद्ध FIR दर्ज करते हुए मामले की जांच शुरू कर दी गई है।

संयोग यह रहा कि डाउन लाइन पर आ रही 13202 राजेंद्र नगर एक्सप्रेस के पायलट ने यह देख लिया और तुरंत इसकी जानकारी गहमर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी।वहां से दानापुर नियंत्रण कक्ष को सूचना दी गई जिसके बाद अप में आ रही संघमित्रा एक्सप्रेस को बक्सर के चौसा स्टेशन पर ही रोक दिया गया।

रेल सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक रेलवे स्टेशन के पश्चिम अप लाइन पर पटरी पर एक मीटर लंबे लोहे के टुकड़े रखे रखे हुए थे उसी वक्त डाउन लाइन में 13202 कुर्ला राजेंद्रनगर एक्सप्रेस ट्रेन गहमर रेलवे स्टेशन के लिए रात 9:45 पर पहुंची।तभी ट्रेन के पायलट की नजर अप रेलवे पटरी पर रखे गए रेल पटरी के लोहे के टुकड़ों पर पड़ी। तुरंत ही उन्होंने इस बात की सूचना गहमर रेलवे स्टेशन प्रबंधक को दी।इसके बाद दानापुर नियंत्रण कक्ष को सूचना देते हुए आनन-फानन में संघमित्रा एक्सप्रेस को चौसा रेलवे स्टेशन पर रात 9:54 पर रोक दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here