बिहार:अस्पताल में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल, टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज

स्वास्थ्य सुविधाओं को विश्वस्तरीय बनाने के लिए तमाम दावे किए जा रहे हैं। कोरोना लहर के बाद इसमें तेजी भी आई है, ऐसा सरकार का दावा है। हालांकि, बिहार के सासाराम जिले से सामने आई तस्वीरों ने इन दावों की कलई खोल दी है। बिहार में बिजली का आलम तो यह हो गया है कि अस्पतालों में भर्ती मरीजों का इलाज टॉर्च की रोशनी में हो रहा है। मरीज तो मरीज डॉक्टर भी इससे परेशान हैं। 

सामने आई खबर के मुताबिक, सासाराम जिले के सदर अस्पताल में बिजली आपूर्ति का बुरा हाल है। यहां अक्सर लाइट कट जाती है, जिसके बाद मोबाइल या टॉर्च की रोशनी में मरीजों का इलाज किया जाता है। न्यूज एजेंसी एएनआई ने इसकी तस्वीरें भी जारी की हैं। 

वहीं सदर अस्पताल के डॉक्टर बृजेश कुमार का कहना है कि यहां कुछ समस्याओं के कारण बार-बार बिजली कटौती होती रहती है। ऐसे में हमें हर दिन बुरी स्थिति से निपटना पड़ता है। मरीजों का इलाज मोबाइल या टॉर्च की रोशनी में करने के लिए मजबूर होना पड़ता है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here