बिहार: भाजपा की प्रदेश में एक अगस्त से 15 अगस्त हर घर पर तिरंगा फहराने की कोशिश

बिहार में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और गृहमंत्री अमित शाह जो निर्देश नेताओं को देकर गए, उन्हें पूरा करने के लिए प्रदेश बीजेपी तैयारियों में जुट गई हैं। प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने प्रेस कॉन्फ्रेंस कर इस बात की जानकारी दी है। बिहार में बीजेपी अब एक अगस्त से 15 अगस्त स्वतंत्रता दिवस तक हर घर तिरंगा फहराने के लिए जुटेगी। झंडा फहराने का टास्क अमित शाह और जेपी नड्डा की संयुक्त बैठक में दिया गया था। 

भाजपा के प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल ने सोमवार को पटना में प्रेस कान्फ्रेंस की। जहां उन्होंने बिहार में भारतीय जनता पार्टी के चार दिवसीय कार्यक्रम को एतिहासिक बताते हुए, इसे सफल बनाने के लिए बिहार के भाजपा कार्यकर्ताओं को बधाई दी। साथ ही उन्होंने कहा कि जो टास्क भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा और केंद्रीय सहकारिता मंत्री अमित शाह की ओर से जो कहा गया है, उसे पूरा करने के लिए पार्टी नेता और कार्यकर्ता तैयारी कर रहे हैं।

बता दें कि रविवार को राजधानी पटना में गृहमंत्री अमित शाह ने कहा था कि 13, 14, 15 अगस्त को देश के सभी घरों में तिरंगा फहराया जाएगा। इसकी शुरुआत 9 अगस्त से ही हो जाएगी। 9 से 12 अगस्त तक बीजेपी के कार्यकर्ता लोगों को इसके लिए प्रेरित करेंगे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here