घटना के संबंध में बताया जाता है कि कुरेठा पंचायत भवन में झंडोत्तोलन के बाद जलेबी बांटने का कार्यक्रम चल रहा था। इस बीच कुरेठा के ही रहने वाले निलेश कुमार एवं बिजली यादव के बीच जलेबी बांटने को लेकर नोंकझोक होने लगी। उस समय दोनों पक्षों को समझाने के बाद मामला शांत हो गया था। मगर बाद में एक पक्ष के द्वारा मामले को लेकर पंचायत करने की बात होने लगी।
जब मामला पंचायत में पहुंचा तो दोनों पक्षों के बीच फिर से कहासुनी होने लगी और उसी बीच एक पक्ष के द्वारा तीन राउंड फायरिंग की गई, जिससे मामला और बिगड़ गया। सूचना मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और जांच पड़ताल की।
इस मामले में गोली चलने की बात को लेकर पुलिस कुछ भी कहने से बचती रही। वहीं निलेश कुमार के द्वारा गांव के बिजली यादव सहित 5 लोगों को नामजद आरोपी बनाया गया है। दोनों पक्ष एक दूसरे के ऊपर फायरिंग करने का आरोप लगा रहे हैं।