बिहार: डीजल 73 पैसे महंगा जबकि पेट्रोल 75 पैसे प्रति लीटर

पेट्रोल और डीजल की कीमतों में वृद्धि का सिलसिला फिर शुरू हो गया है| तेल एवं गैस कंपनियों ने दूसरे दिन बुधवार को भी कीमतों में वृद्धि कर दीं। पेट्रोल की कीमत 75 पैसे बढ़कर 107.55 रुपये लीटर हो गई है। इसी तरह से डीजल की कीमत भी 73 पैसे बढ़कर 92.69 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई है। नई दरें 23 मार्च से प्रभावी हो गई हैं।  हालांकि, जो स्थिति है उसके अनुसार कीमत में भारी इजाफा की संभावना बनी हुई है। 

लगातार दूसरे दिन कीमतों में हुआ इजाफा 

एक दिन पूर्व 22 मार्च को भी पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि की गई थी। करीब तीन माह तक खामोश रहने के बाद पेट्रोल की कीमत 80 पैसे बढ़कर 106.80 रुपये प्रति लीटर पर पहुंच गई थींं। इसी तरह से डीजल की कीमत भी 81 पैसे बढ़कर 91.96 रुपये प्रति लीटर हो गई थी। आज दूसरा दिन है जब फिर पेट्रोल और डीजल की कीमत बढ़ा दी गई है।

पेट्रोल पंप संचालकों का कहना है कि कीमतों में वृद्धि का सिलसिला थमने की उम्मीद कम है, क्योंकि तीन माह से अधिक समय तक पेट्रोल और डीजल की कीमत में वृद्धि नहीं हुई है। इसलिए करीब 10 रुपये प्रति लीटर तक कीमतों में वृद्धि संभावित है। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here