बिहार चुनाव: चिराग पासवान ने फिर किया मां सीता को याद, बोले-जीतने पर बनवाएंगे भव्‍य मंदिर

लोक जनशक्ति पार्टी (एलजेपी) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने बिहार चुनाव को लेकर एक बड़ी घोषणा की है. उन्होंने अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर की तर्ज पर सीतामढ़ी में भव्य सीता मंदिर बनाने की बात कही है. इतना ही नहीं उन्होंने यह भी कहा है कि राम मंदिर को सीता मंदिर से जोड़ने के लिए एक कॉरिडोर भी बनाया जाना चाहिए. चिराग पासवान इन दिनों चुनाव प्रचार के लिए सीतामढ़ी में हैं. उन्होंने पुनौरा धाम मंदिर जाकर जानकी माता की पूजा की. पूजा अर्चना के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने यह बात कही. 

चिराग पासवान ने कहा कि मैं यहां पर एक भव्य सीतामंदिर बनवाऊंगा. जो अयोध्या के राममंदिर से भी बड़ा होगा. सीता के बिना भगवान राम अधूरे हैं और राम के बिना सीता. इसलिए एक कॉरिडोर बनवाया जाएगा जो सीतामढ़ी को अयोध्या से जोड़ेगा.  

इस दौरान लोक जनशक्ति पार्टी के मुखिया चिराग पासवान ने अपने बिहार फर्स्ट बिहारी फर्स्ट विजन डॉक्युमेंट को लॉन्च किया, जिसमें बिहार की कई समस्याओं का समाधान था. उन्होंने कहा कि बिहार में कई महान दिव्य शक्तियों का जन्म हुआ, लेकिन दुर्भाग्य ऐसा है कि किसी ने भी राज्य की धरोहर को बचाने का प्रयास नहीं किया. प्रदेश सरकार का राजस्व भी इससे बढ़ेगा. सीतामढ़ी में इससे धार्मिक पर्यटन को बढ़ावा मिलेगा.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here