बिहार की आर्थिक अपराध शाखा (ईओयू) ने सीतामढ़ी के बाजपट्टी के बीडीओ संजीत कुमार पर शिकंजा कस दिया है। इनके खिलाफ आय से अधिक संपत्ति का केस दर्ज किया गया है। ईओयू की टीम ने बीडीओ के तीन ठिकानों पर एक साथ छापा मारा। अलग-अलग टीम तीनों ठिकानों को खंगाल रही है। बीडीओ की काली कमाई का लेखा-जोखा जुटाया जा रहा है।
तीन जगहों पर छापेमारी
छापेमारी के कार्रवाई की ईओयू के एडीजी नैयर हसनैन खान ने पुष्टि की है। संजीत कुमार का पटना में गोपालपुर थाना के अब्दुल्ला चक में घर है। ईओयू की एक टीम इस घर पहुंची। दूसरी टीम ने धनरुआ के ननौरी गांव में छापा मारा। यहां बीडीओ का पुश्तैनी घर है। जबकि, तीसरी टीम ने सीतामढ़ी में बाजपट्टी स्थित सरकारी ऑफिस और घर को खंगाला।
बीडीओ पर संजीत कुमार भ्रष्टाचार का आरोप था। सीतामढ़ी से लगातार इनके बारे में ईओयू को शिकायतें मिल रही थीं। इसके बाद एडीजी के निर्देश पर टीम ने मिल रही सूचनाओं को खंगाला। जांच में आरोप सही मिले। ईओयू को अपनी जांच में बीडीओ के 1 करोड़ 26 लाख 75 हजार 368 रुपए की काली कमाई के सबूत मिले। इसी आधार पर पटना में 31 जनवरी को एफआईआर दर्ज की गई।