बिहार: प्रेमी से मिलकर की पति की हत्या

खगड़िया में सोमवार की रात सोए अवस्था में हुए एक 22 वर्षीय युवक मोहम्मद अमरूल की हत्या की साज़िश एक सप्ताह पूर्व उसकी हत्यारिन पत्नी शहजादी खातुन और उसके प्रेमी ने मिलकर रची थी। इसके लिए महिला के प्रेमी ने उसे एक मोबाइल भी दिया था। एक सप्ताह पूर्व दिए गए मोबाइल से महिला और उसके प्रेमी के बीच सौ बार से ज्यादा बातचीत हुई। प्रेमी का असली नाम मोहम्मद अनवर है। मगर हत्यारिन महिला ने पुलिस को गुमराह करने के लिए अपने प्रेमी का नाम मोहम्मद अल्तमश बताई थी।

पुलिस ने जब छानबीन की तो अल्तमश नाम का व्यक्ति कहीं से सामने नहीं आया। बहरहाल बरामद मोबाइल के काॅल डिटेल के आधार पर पुलिस ने महिला के असली प्रेमी मोहम्मद अनवर तक पहुंच गई और उसके एक सहयोगी मोहम्मद अक्कल उर्फ इकबाल के साथ गिरफ्तार कर लिया गया। बताया जाता है कि शहजादी खातुन का अनवर और अक्कल उर्फ इकबाल के साथ भी संबंध था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here