बिहार: पटना के इस VIP इलाके में दिनदहाड़े घर में घुसकर लूटपाट

पटना के राजीव नगर थाना इलाके स्थित जेपी नगर में दिनदहाड़े लूटपाट हुई है। यह लूटपाट सड़क पर या दुकान में नहीं बल्कि एक घर में हुई। दो बदमाश अचानक स्थानीय शिव कुमार झा के मकान में घुसे और उनके किराएदार के घर में घुसकर लूटपाट की वारदात को अंजाम दिया। इस दौरान घर में मौजूद महिला ने विरोध किया तो बदमाशों ने उसे मारपीटकर घायल कर दिया। घटना के बाद इलाके में हड़कंप मच गया। आसपास के लोगों की भीड़ लग गई। इधर, सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची। 

सीसीटीवी फुटेज खंगालने में जुटी पुलिस
पुलिस ने आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज को खंगाला और छानबीन में जुट गई। पुलिस के अनुसार, चोरी की बात सामने आ रही है। कुछ लोगों से पूछताछ की जा रही है। सीसीटीवी फुटेज की मदद से बदमाशों की पहचान की जा रही है। मामले में आगे की कार्रवाई चल रही है। 

ज्वेलरी और कैश लेकर फरार हुए बदमाश
शिव कुमार झा ने बताया कि मेरे किराएदार अमन कुमार अपना गाड़ी पार्क करने एजी कॉलोनी गए थे। वापस आए तो देखा पत्नी का हाथ-मुंह बंधा था। और घर के सारे सामान अस्त-व्यस्त थे। जांच करने पर पता चला कि दो बदमाश अचानक घर घुसे। अमन कुमार की पत्नी ने विरोध किया तो मारपीट करने लगे। इसके बाद लॉकर में रखे जेवर और कैश लेकर फरार हो गए। इसमें 3 रिंग, एक मंगलसूत्र और एक चेन समेत कई कीमत सामान लेकर फरार हो गए। वहीं पीड़ित परिवार का कहना है कि पुलिस इस मामले को गंभीरता से और बदमाशों की जल्द से जल्द गिरफ्तारी करे। वहीं स्थानीय लोगों का कहना है कि इलाके में नशेड़ियों खुलेआम घूमने लगे। स्मैक और गांजा का नशा का कुछ पैसे के लिए इस वारदात को अंजाम देते हैं। पुलिस को इन बदमाशों के खिलाफ अभियान चलाना चाहिए। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here