बिहार: लालू यादव की तबीयत में सुधार, CCU से कमरे शिफ्ट किए गए

बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री और राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव को शनिवार को क्रिटिकल केयर यूनिट से कमरे में शिफ्ट किया गया. उनका एम्स के कार्डियो न्यूरो सेंटर में इलाज चल रहा है. उनकी तबीयत में लगातार सुधार हो रहा है. तीन दिन पहले उनका ऑक्सीजन सपोर्ट भी हटाया गया था और वो सहारा लेकर चल भी पा रहे थे. बता दें कि लालू यादव को 6 जुलाई शाम को पटना से एयर एंबुलेंस के ज़रिए दिल्ली एम्स लाया गया था. 

पटना स्थित राबड़ी आवास में सीढ़ियों से गिरने के बाद उन्हें काफी चोट आई थी. ऐसे में आनन फानन उसे पटना के पारस अस्पताल में भर्ती कराया गया था. उन्हें लंबे समय से किडनी और हार्ट की बीमारी है. आने वाले वक्त में एम्स के डॉक्टर के सुझाव के बाद इलाज के लिए उन्हें सिंगापुर जाना है. 

बता दें कि शुक्रवार को लालू यादव की सबसे बड़ी बेटी मीसा भारती ने बताया था कि अब लालू यादव बिस्तर से उठ पा रहे हैं. वहीं, सहारा लेकर वो खड़े भी हो पा रहे. जानकारी देने के साथ ही मीसा ने लालू की तस्वीर साझा की थी और लोगों से किसी भी तरह की भ्रामक खबर से दूर रहने और आरजेडी सुप्रीमो के लिए दुआ करने की अपील की थी. 

मीसा ने ट्वीट कर लिखा था, ” आप सब की दुआओं और AIIMS दिल्ली की अच्छी चिकित्सीय देख-रेख से लालू प्रसाद की तबियत में काफी सुधार है. अब आपके लालू यादव बिस्तर से उठकर बैठ पा रहे हैं. सहारा लेकर खड़े हो पा रहे हैं. हर मुसीबत से लड़कर बाहर आने की कला उनसे से बेहतर कौन जानता है.”

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here