बिहार: देर रात 35 IAS व आठ IPS अधिकारियों का तबादला

राज्य सरकार ने 13 जिलों के डीएम समेत 38 अधिकारियों का तबादला किया है. इनमें 35 आइएएस अधिकारी हैं. शनिवार की देर रात सामान्य प्रशासन विभाग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक जिन 13 जिलों के नये डीएम की तैनाती की गयी है, उनमें भोजपुर, जहानाबाद, शेखपुरा, अररिया, बेगूसराय, मधुबनी, किशनगंज, वैशाली, नवादा, पूर्णिया, सीतामढ़ी, बांका व शिवहर शामिल हैं. मधुबनी के डीएम अमित कुमार को सूचना एवं जनसंपर्क विभाग का निदेशक बनाया गया है. वहीं, अरवल, लखीसराय, नवादा, बांका व मधुबनी के एसपी समेत आठ आइपीएस अधिकारियों का तबादला कर दिया गया है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here