बिहार: विश्वैश्वरैया भवन में लगी भीषण आग

काल्पनिक चित्र

बिहार की राजधानी पटना के विश्वैश्वरैया भवन में लगी आग ने विकराल रूप ले लिया है. 5वीं मंजिल तक लगी आग सुबह बुझ गई थी, मगर इसकी लपटे अब छठी मंजिल तक पहुंच चुकी है. आग बुझाने के लिए कई दमकल की गाड़ियां मौजूद हैं. न्यूज नेशन के संवाददाता रजनीश सिंहा ने इस मामले में जिलाधिकारी से भी बातचीत की. उन्होंने बताया कि पटना के विश्वैश्वरैया भवन में लगी आग पर अभी तक काबू नहीं पाया जा सका है. आग लगने के कारणों का अभी तक पता नहीं चल सका है. डायरेक्टर जनरल फायर से बात करने पता चला कि इस मामले में उन्हें लोकल पुलिस से शुरुआती मदद नहीं मिली.

विश्वैश्वरैया भवन में आग की सूचना के तुरंत बाद मौके पर फायर ब्रिगेड की टीम पहुंच गई. साथ ही पुलिस की टीम भी मौके मौजूद है.एसडीओ ने जानकारी दी है कि विश्वैश्वरैया भवन में आग से इमारत को नुकसान पहुंचा है. सुरक्षा के लिहाज से प्रशासन ने मीडियाकर्मियों को अंदर जाने से रोक दिया है. बताया जा रहा है कि ऊपरी मंजिल से अभी भी धुआं और आग की लपटें निकल रही हैं. फायर ब्रिगेड की टीम आग पर काबू पाने में जुटी है, लेकिन आग लगातार फैल रही है. इसके बाद अब NDRF की टीम को मौके बुलाया गया है.

पटना के डीएम चंद्रशेखर सिंह ने बताया कि विश्वैश्वरैया भवन में रेनोवेशन का काम चल रहा था. तभी शॉर्ट सर्किट से आग ने विकराल रूप ले लिया. आग का फैलाव ज्‍यादा होने पर NDRF की टीम को मौके पर बुलाया गया है. साथ ही पटना एयरपोर्ट से फायर इंजन भी मंगवाया गया है. गौरतलब है कि विश्‍वेश्‍वरैया भवन के जिस हिस्‍से में आग लगी है, वहां लघु जल संसाधन, ग्रामीण कार्य और योजना विभाग के कार्यालय हैं. आग का असर तीसरी से पांचवीं मंजिल तक हुआ है.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here