ऊर्जा और योजना एवं विकास मंत्री बिजेंद्र प्रसाद यादव ने गुरुवार को विधान परिषद में विभागीय बजट भाषण में राजद के चुनाव चिह्न लालटेन पर जमकर कटाक्ष किया। हालांकि, राजद का कोई सदस्य सदन में नहीं था। राजद ने विधानसभा अध्यक्ष के अपमान को लेकर बहिष्कार कर दिया था। बिजेंद्र प्रसाद यादव चुटकी लेते हुए कहा कि बिजली की उपलब्धता इतनी है कि राजद कार्यालय में लगी लालटेन भी बिजली से जलती है।
उस समय घर-घर में जलता था लालटेन
मंत्री ने कहा, जब राजद का गठन हुआ था, उस समय घर-घर लालटेन जलता था। इसी के चलते पार्टी का चुनाव चिह्न भी लालटेन रख लिया। क्या पता था कि नीतीश कुमार की सरकार (Nitish Kumar Government) आ जाएगी और लालटेन की बत्ती गुल हो जाएगी। बिजेंद्र प्रसाद यादव वित्तीय वर्ष 2022-23 पर ऊर्जा और योजना एवं विकास विभाग के बजट पर विधान परिषद में वाद-विवाद के बाद सरकार का उत्तर दे रहे थे।
उपभोक्ताओं की संख्या और आपूर्ति में इजाफा
ऊर्जा क्षेत्र में नीतीश सरकार की उपलब्धियां गिनाते हुए उन्होंने कहा कि वर्ष 2004-05 में बिहार में ग्रिड उप केंद्र 45, संचरण लाइन की कुल लंबाई पांच हजार किमी, बिजली की अधिकतम मांग की आपूर्ति सात सौ, उपभोक्ताओं की संख्या 22.48 लाख थी। वहीं, वर्ष 2020-21 में बिहार में ग्रिड उपकेंद्र 156, संचरण लाइन की कुल लंबाई 17,346 किमी, बिजली की अधिकतम मांग की आपूर्ति 6,627 और उपभोक्ताओं की संख्या 178.92 हो गई है।