झमाझम बारिश और तेज आंधी के बाद राज्य के अधिकतर जिलों में मौसम सुहाना हो गया है। अधिकतर शहरों के अधिकतम तापमान में दो से तीन डिग्री की गिरावट दर्ज की गई है, जबकि कई जगहों पर आंधी-पानी से जनजीवन पर भी असर पड़ा है। गुरुवार को दरभंगा में भारी बारिश दर्ज की गई। यहां 73.2 मिमी बारिश हुई, जबकि सहरसा के अगवानपुर में 22.5 मिमी बारिश दर्ज की गई।
आंधी-पानी की स्थिति बनने से पटना के तापमान में दो डिग्री की गिरावट आईई। गया में 1.1 डिग्री, दरभंगा में 4.2 डिग्री, मुजफ्फरपुर में 3.4 डिग्री पारा नीचे आया है। राज्य भर में रोहतास 39.2 डिग्री तापमान के साथ सबसे गर्म रहा। सबसे कम अधिकतम तापमान 27.6 डिग्री मुजफ्फरपुर में रहा।
गुरुवार को पटना में 1.8 मिमी, भागलपुर में 10, वैशाली में 16.5, अररिया में 14, खगड़िया में नौ, सुपौल में 11.1, पूर्णिया में 4.7, मुजफ्फपुर में 4.2 और बक्सर में 3.5 मिमी बारिश हुई। पटना में लगभग 50 दिनों के बाद हुई बारिश ने लोगों को राहत दी है। हालांकि मई के आरंभ से ही पुरवा के बने प्रभाव की वजह से पटना सहित पूरे दक्षिण बिहार में तापमान में काफी गिरावट आई है।