बिहार: तेज हवाएं और बारिश का अलर्ट

बिहार में एक बार फिर मौसम में बड़ा बदलाव होने जा रहा है। प्रचंड गर्मी से आने वाले 4 से 5 दिनों तक काफी राहत होगी। इस दौरान 25 किलो मीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चलने वाली हवा के प्रभाव से मौसम थोड़ा ठंडा होगा। पूर्वी हवा के प्रभाव के कारण 30 मार्च को राज्य के पूर्वी इलाकों में हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी होगी। बादलों के बीच हवा की तेज रफ्तार और बारिश के कारण तापमान में दो से तीन डिग्री तक गिरावट दर्ज की जा सकती है। इससे मौसम मार्च के अंतिम सप्ताह में काफी सुहावना होगी।

जानिए 5 दिनों तक कैसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग के मुताबिक राज्य में अभी भी सतह से 1.5 किलो मीटर ऊपर तक पछुआ हवा का प्रभाव बना हुआ है। इस कारण से बिहार का मौसम अगले 4 दिनों तक शुष्क बने रहने की संभावना है। रविवार 27 मार्च से उत्तर एवं पूर्वी भाग में पूर्वी हवा भी स्थापित हो रही है। इसका भी मौसम पर बड़ा प्रभाव होगा। इस कारण से राज्य के पूर्वी इलाकों में बादलों के बीच कोहरा और धुंध जैसा मौसम दिखाई पड़ सकता है।

ट्रफ रेखा के प्रभाव से बारिश
मौसम विभाग के मुताबिक 30 मार्च को पश्चिम बंगाल के उप हिमालयी क्षेत्र में समुद्र तल से 1.5 किलो मीटर ऊपर तक एक ट्रफ देखी जाएगी। इसके प्रभाव के कारण 30 मार्च को पूर्वी हिस्से में आंशिक बादल छाए रहने की संभावना है। इसके साथ ही हल्की बारिश के साथ बूंदाबांदी की पूरी संभावना है। मौसम विभाग का पूर्वानुमान है कि अगले 2 से 3 दिनों तक बिहार के तापमान में हल्की गिरावट देखने को मिल सकती है। इसके बाद पूर्ण रुप से पूर्वी हवा के स्थापित हो जाने के कारण तापमान अपने सामान्य के आस पास पहुंच जाएगा।

मौसम विभाग ने आने वाले 24 घंटे में हवा के तेज रफ्तार को लेकर अलर्ट किया है। पूर्वानुमान है कि आने वाले 24 घंटे में राज्य में 25 किलो मीटर तेज झोंकेदार हवा का प्रभाव हो सकता है। इससे धूल धक्कड़ का प्रभाव भी देखने को मिल सकता है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here