पटना से आरा और बक्सर आने-जाने वाले लोगों के लिए जरूरी खबर है। पटना-बक्सर नेशनल हाईवे 922 कोईलवर, कुल्हड़िया गांव स्थित टोल प्लाजा शुरू हो गया है। यहां से आने-जाने वाले छोटे से बड़े वाहनों से टोल वसूली का काम शुरू हो गया है। यह बक्सर से पटना के बीच बना एकमात्र टोल है। विभिन्न वाहनों के लिए अलग-अलग टोल टैक्स रखा गया है।
330 रुपए का बनेगा मासिक पास
टोल प्लाजा कंपनी साहाकार ग्लोबल लिमिटेड के एजीएम दिनेश ठाकुर ने बताया कि 20 किलोमीटर के दायरे में आने वाली कार, जीप और चार चक्का वाहनों का टोल प्लाजा पर एक महीने के लिए स्पेशल पास बनेगा। ये महीने की आखिरी तारीख तक मान्य होगा। स्थानीय वाहन मालिकों को गाड़ी की आरसी और स्थानीय पहचान पत्र देने होंगे। लोकल सभी प्रकार के वाहनों के लिए टोल प्लाजा में निबंधन कराने के बाद कम शुल्क देने की भी व्यवस्था की गई है ।
अलग-अलग गाड़ियों के लिए लगेंगे अलग टैक्स
कुल्हड़िया टोल प्लाजा से आने जाने वाली गाड़ियों से अलग-अलग टोल वसूला जाएगा। कार, जीप, वैन और अन्य हल्के वाहनों से 100 रुपए लिए जाएंगे तो वहीं मिनी बस, कमर्शियल वाहनों से 160 रुपए, दो एक्सेल वाले बस और ट्रक से 340 रुपए, तीन एक्सेल वाले व्यावसायिक वाहनों से 370 रुपए और चार से छह एक्सेल वाली बड़े गाड़ियों के लिए 530 रुपए का टोल लिया जाएगा। साथ ही सात और उससे अधिक एक्सेल वाले भारी और ओवरसाइज वाहनों से 645 रुपए टोल वसूला जाएगा ।
दो किलोमीटर के लिए भी लगेगा टोल
इधर, वाहन मालिकों ने बताया कि सकड्डी-नासरीगंज स्टेट हाईवे से होकर कोईलवर-डोरीगंज हाईवे से बबुरा की ओर जाने वाली गाड़ियां फोरलेन पर मात्र 1.9 किमी का सफर तय करती है, लेकिन इस रूट से गुजरने के लिए भी वाहन मालिकों को पूरे सड़क के लिए टोल देना होगा।
भारी वाहनों को देना होगा हर्जाना
टोल कंपनी के एजीएम दिनेश ठाकुर ने बताया कि टोल प्लाजा के लेन में वजन के लिए मशीन लगाई गई है। जैसे ही कोई बड़ी गाड़ी टोल प्लाजा पर आएगी उसका वजन खुद व खुद हो जाएगा। एनएचएआई के निर्धारित मानकों से अधिक वजन होने पर वाहनों को टोल के साथ अतिरिक्त हर्जाना देना होगा।
टोल टैक्स से वाहनों के स्पीड पर लगेगी ब्रेक
टोल प्लाजा शुरू होने से जहां एक तरफ वाहन मालिकों को टैक्स देना होगा, वहीं दूसरी ओर हाई स्पीड वाहनों पर ब्रेक लगेगा और आए दिन हो रही सड़क दुर्घटनाएं पर रोक लगाने के लिए कार्य किया जाएगा।