बिहार: भागलपुर में पुलिस की लापरवाही से दो कैदी भागे

भागलपुर में एक बार फिर पुलिस की बड़ी लापरवाही के कारण एक कैदी पुलिस हिरास्त से भागने में सफल रहा । मामला भागलपुर जिले के आदमपुर थाना क्षेत्र के महात्मा गांधी रोड स्थित एम बाजार के पास का है । यहां नाथनगर थाना पुलिस चोरी मामले में गिरफ्तार दो चोर को बुधवार के दिन कोर्ट में पेशी के लिए ओटो से लेकर जा रहे थे।

इस दौरान दोनों कैदी ने हाथ से हथकड़ी खोलकर भागने लगा।,कैदी को भागते देख मौके पर पुलिस टीम ने खदेड़ कर एक कैदी को पकड़ लिया । वहीं, दूसरा कैदी भागने में सफल रहा है। भागने वाले कैदी की पहचान कारू के रूप में हुई है । वहीं, जानकारी के अनुसार मंगलवार के दिन नाथनगर थाना पुलिस में कसबा मोहल्ले से बकरी चोरी के आरोप में दो चोर को गिरफ्तार किया था, इसकी पहचान सोनू ओर कारू के रूप के हुआ था । पुलिस की कार्रवाई के बाद बुधवार को कोर्ट में पेशी के लिए दोनों कैदी को ऑटो से लेकर जा रहा था।

हथकड़ी लुज करने को कहा था

वहीं, पकड़ाए गए कैदी सोनू ने बताया कि भागने वाले कैदी कारू ने भागने से पहले पुलिस से कहा कि हाथ दर्द कर रहा है सर, थोड़ा हथकड़ी ढीला कर दीजिए। कुछ दूरी तय करने के बाद हथकड़ी सरका कर भागने में सफल रहा। मामले की जानकारी मिलते ही नाथनगर थानाध्यक्ष महताब खान पहुंचकर कैदी की गिरफ्तारी जुट गई है।

पुलिस हिरासत में फरार हो चुके हैं कैदी

इस घटना से पहले भी भागलपुर कोर्ट में पेशी के दौरान पुलिस की कई बार लापरवाही वाली तस्वीर सामने आई है। इसमें कैदी को पेशी के दौरान मछली चावल खाते हुए और कई बार कैदी हथकड़ी सरका कर भागने की घटना घट चुकी है। इसके बाबजूद भी पुलिस अब तक सबक नही ले सकी है।खबरें और भी हैं…

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here