भाजपा ने बिहार से राज्यसभा के लिए दो प्रत्याशियों का ऐलान किया

भाजपा (BJP) ने बिहार से राज्यसभा के लिए दो प्रत्याशियों का ऐलान कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी ने सतीश चंद्र दुबे को रिपीट किया है तो वहीं दूसरे उम्मीदवार के तौर पर बिहार भाजपा की प्रदेश मंत्री शंभू शरण पटेल को प्रत्याशी बनाया है. वहीं, जनता दल यूनाइटेड (JDU) ने झारखंड के प्रदेश अध्यक्ष खीरु महतो को राज्यसभा का उम्मीदवार बनाया है. जदयू के खीरू महतो और भाजपा के सतीश चंद्र दुबे, शंभू शरण पटेल ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है.
 
इस पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने कहा कि आज नामांकन का दिन था, सभी का नामांकन हो रहा है. आरसीपी सिंह को लेकर कोई समस्या नहीं है, सबसे बात विचार करके निर्णय लिया गया है. यहां कोई मतभेद नहीं है. झारखंड से एक व्यक्ति को मौका देना था सो दिया गया. कहीं कोई नाराज़गी नहीं है.

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने हमलोगों ने सबको मौका दिया है. अभी तो आरसीपी सिंह का tenure है तब तक तो वे मंत्री हैं ही, अभी इस्तीफा देने की कोई बात नहीं है. अभी बाकी बात आगे की चीज है. कौन मंत्री होगा, कितने मंत्री होंगे सब आगे परिस्थिति के साथ तय होगा.

जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने भी दल के अंदर किसी भी तरह के मतभेद से इनकार किया है. इस मौके पर नामांकन कर निकले जदयू के प्रत्याशी खीरू महतो और भाजपा प्रत्याशी सतीश चंद्र दुबे ने अपनी खुशी जाहिर की.

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here