BJP की अगुवाई वाली मोदी सरकार जातीय जनगणना की संभावना से इनकार कर चुकी है। गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने संसद में दो टूक कहा है कि जातीय जनगणना नहीं होगी। BJP के कुछ नेता भी इसका विरोध कर चुके हैं। वहीं BJP के ही एक सांसद ने जातीय जगगणना पर अजीबोगरीब बयान देकर सियासी सरगर्मी तेज कर दी। मुजफ्फरपुर के सांसद अजय निषाद ने कहा कि देश में जब गाय, भैंस, शेर और बाघ की गिनती हो सकती है तो जातीय जगगणना क्यों नहीं हो सकती है?
BJP सांसद ने कहा कि मैं पूरी तरह जातीय जनगणना के पक्ष में हूं। जातिगत जनगणना होनी चाहिय। इसके साथ गरीबों की भी गिनती होनी चाहिए। उन्होंने कहा कि सरकार को उतनी ही मेहनत इसमे लगेगी। कोई अतिरिक्त मेहनत नहीं लगेगी।
सांसद ने मुजफ्फरपुर में बढ़ते हुए अपराध पर भी बोला। कहा को अपराध रोकना पुलिस का काम है। साथ ही सरकार को भी इसे रोकने के लिए ठोस कदम उठाने होंगे। तभी तो सुशासन का राज दिखेगा। बता दें कि शनिवार को वे एक कार्यक्रम में शिरकत कर रहे थे। इसी दौरान मीडियाकर्मियों ने उनसे जातीय जनगणना से जुड़े सवाल पूछे और उन्होंने भी खुलकर इसका जबाब दिया।
इधर, जातीय जगगणना करवाने पर JDU अडिग है। CM नीतीश कुमार ने साफ तौर पर कहा है कि जातीय जनगणना इसलिए जरूरी है कि इसे लोगों के लिए नीतियां बनाने में मदद मिलेगी। इसे लेकर JDU का एक प्रतिनिधिमंडल PM मोदी से भी मुलाकात करने वाला है।