पतंजलि योग समिति की ओर से गया शहर में चंदौती थाना परिसर के निकट ऑनलाइन व ऑफ लाइन कैंप लगाकर अंतरराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस मौके पर एक दर्जन से अधिक लोगों ने योग के गुर सिखे। समिति की ओर से हर वर्ष गांधी मैदान में बड़े स्तर पर योग शिविर लगाया जाता था। लेकिन, कोरोना की वजह से इस बार कैंप साधारण तरीके से आयोजित किया गया।
ऑनलाइन कैंप का रूप दिया
पतंजलि ने ऑफलाइन और ऑनलाइन योग शिविर लगाया। बुद्ध की ज्ञान धरती बोधगया में दर्जनों बौद्ध भिक्षुओं ने योग कर अंतराष्ट्रीय योग दिवस मनाया। इस मौके पर भिक्षुओं ने योग की विभिन्न क्रियाएं की और साथ ही विभिन्न मुद्राओं के तहत ध्यान साधना की।बौद्ध भिक्षुओं ने बताया कि भगवान बुद्ध अलग स्थलों पर अलग-अलग आसनों में साधना, योग व मुद्राएं कर ज्ञान की प्राप्ति की। उसी ज्ञान की बदौलत पूरी दुनिया में अहिंसा, शांति व ज्ञान का मार्ग पर चलते हुए उन्होंने बौद्ध धर्म की स्थापना की।
इनका क्या है कहना
भिक्षुओं ने बताया कि योग से तमाम प्रकार के रोगों से लोगों को मुक्ति मिलती है। इस मौके विभिन्न मोनेस्टरी के भिक्षुओं ने एक साथ योग की विभिन्न क्रियाएं की। साथ ही दूसरे भिक्षुओं को योग की महत्ता के बारे में बताया। समिति के संयोजक प्रमोद कुमार ने बताया कि कोरोना गाइडलाइन के तहत इस मौके पर योग शिविर लगााया गया। योग शिविर को ऑनलाइन मोड में रखा गया था। उन्होंने बताया कि ऑनलाइन कैंप में बड़ी संख्या में लोग जुड़े। ऑनलाइन जुड़ने वाले लोगों को योग के महत्वपूर्ण क्रियाएं बताई गई। उन्होंने बताया कि यदि जिले में जिस भी मुहल्ले में योग शिविर की इच्छा लोग जताते हैं, तो उनके मुहल्ले में योग शिविर पतंजलि की ओर से लगाया जाएगा।