बिहार में होगी जाति आधारित जनगणना: सीएम नीतीश कुमार

बिहार में जाति आधारित जनगणना को लेकर सीएम नीतीश कुमार ने बड़ा फैसला लिया है। गौरतलब है कि जाति आधारित जनगणना को लेकर आज यानी बुधवार को सीएम नीतीश कुमार ने सर्वदलीय बैठक बुलाई थी। इस बैठक में जाति आधारित जनगणना कराने पर सहमति बनी है। 

सीएम नीतीश द्वारा बुलाई गई सर्वदलीय बैठक में 9 राजनीतिक दलों के नेताओं ने हिस्सा लिया था। इसके बाद सीएम नीतीश ने बताया कि प्रदेश में जाति आधारित जनगणना कराने को लेकर सर्वसहमति से फैसला लिया गया है। उन्होंने कहा कि इसके लिए कैबिनेट में प्रस्ताव लाया जाएगा। साथ ही उन्होंने फंड का प्रबंध किए जाने की बात भी कही। 

राज्य सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी ने एक सप्ताह पहले बुधवार को इस बैठक के बारे में जानकारी दी थी। उन्होंने बताया था कि बैठक मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में होगी। उन्होंने उस दौरान बताया था कि राज्य के लगभग सभी राजनीतिक दल शुरुआत से ही जाति आधारित जनगणना के समर्थन में रहे हैं। 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here