छपरा: ड्रोन कैमरे से सर्विलांस के दौरान बरामद हुई अवैध शराब

छपरा में बालू के नीचे बड़ी मात्रा में शराब मिली है। ड्रोन कैमरे से हो रही निगरानी के दौरान इसका खुलासा हुआ है। मामला छपरा के सोनपुर का है। इलाके में शराब माफिया और प्रशासन के बीच आंख मिचौली का खेल चल रहा है। माफिया नए-नए तरीके अपना कर शराब का उत्पाद और भंडारण कर रहे हैं।

दियारा क्षेत्र में जहां किसान बलुई मिट्‌टी में तरबूज, खरबूज, ककड़ी, परवल, खीरा फल की खेती करते थे, उन खेतों से देसी शराब की खेप बरामद हो रही है। खेती करने वाले क्षेत्रों को अवैध देशी/चुलाई शराब के धंधेबाजों ने अपना ठिकाना बना लिया है। विभाग के कर्मचारी उस वक्त आश्चर्य चकित रह गए जब बालू के खेत से फल के बदले देसी दारू निकलने लगी।

सारण जिले के सोनपुर थाना क्षेत्र के दियारा क्षेत्र में बालू के अंदर छिपाकर रखी गई तैयार अवैध देशी/चुलाई शराब के धंधे का खुलासा सारण उत्पाद विभाग ने किया है। भारी मात्रा में शराब के उत्पादन के बाद कारोबारी बड़े-बड़े वाहनों के ट्यूब में शराब का भंडारण बालू वाले खेत में किया जा रहा है। जिससे प्रशासन और ड्रोन कैमरा की नजर से बचा जा सके। खेती वाले जमीन में दारू छिपा कर कारोबारी आसानी से प्रशासन को चकमा दे देते है। मजबूत और बड़े वाहनों के ट्यूब में क्षमता से ज्यादा शराब छिपाई जा रही है। साथ ही देसी दारू के ख़राब होने का चांस बहुत कम होता है।

सारण उत्पाद अधीक्षक ने कहा कि ड्रोन से लगातार शराब धंधेबाजों के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी क्रम में मंगलवार को सबलपुर दियारा क्षेत्र मे जमीन के अंदर टयूब में रखी 450 लीटर देशी शराब बरामद हुई है। 10 हजार क्विंटल जावा गुड़ को नष्ट किया गया है। धंधेबाजों की पहचान कर ली गई है। उनके खिलाफ केस दर्ज कर कार्रवाई की जाएगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here