आय से अधिक संपत्ति के मामले में JDU विधायक का घर पर ED का छापा,68 लाख की संपत्ति जब्त

बक्सर के बाहुबली नेता ददन पहलवान के विभिन्न ठिकानों पर शनिवार को प्रवर्तन निदेशालय (ED) का छापा पड़ा, जिसमें आय से अधिक सम्पत्ति रखने के मामले में जमीन जायदाद के साथ पत्नी व बेटे के बैंक बैलेंस को सीज किया गया। बिहार सरकार के पूर्व मंत्री रहे ददन पहलवान पर धन शोधन निवारण अधिनियम, 2002 (PMLA) के तहत की गई इस कार्रवाई में ED ने ददन पहलवान, उनकी पत्नी तथा उनके बेटे के 67,99,374 रुपए की संपत्तियों को जब्त कर लिया है।

ददन पहलवान राबड़ी देवी की सरकार में वित्त और वाणिज्यिक कर राज्य मंत्री थे। इसके बाद उन्होंने जदयू का दामन थाम लिया। 2015 में वे जदयू के टिकट पर विधायक भी बने थे, हालांकि 2020 विधानसभा चुनाव में जदयू ने ददन पहलवान को टिकट नहीं दिया, जिसके बाद ददन ने निर्दलीय चुनाव लड़ा।

ED की तरफ से जारी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि ददन सिंह उर्फ (ददन पहलवान) पर 2004 से ही बिहार और उत्तर प्रदेश राज्य में कई आपराधिक मामले दर्ज रहे हैं। उन्हीं की जांच के दौरान यह बात सामने आई थी कि उन्होंने आय से अधिक संपत्ति अर्जित की है। इसके बाद ED ने उन्हें नोटिस भी भेजा था। पिछले विधानसभा चुनाव के दौरान यह बात सुर्खियां बनी थी, लेकिन ददन पहलवान ने प्रेस वार्ता कर इसे महज अफवाह करार दिया था तथा ठीक चुनाव के समय विरोधियों की साजिश भी बताया था।

ED द्वारा सीज संपत्ति में पत्नी उषा देवी के नाम से डुमरांव में खरीदे गए सात भूखंड, जिनकी कीमत 14 लाख 11 हज़ार रुपए है। ददन यादव के पुत्र करतार सिंह यादव के नाम डुमरांव और बलिया में खरीदे गए चार भूखंड जिसकी कीमत 5 लाख 15 हजार रुपए है। उसके बाद चार वाहन जिनमें 2 स्कॉर्पियो, 1 स्विफ्ट एवं 1 मार्शल जीप (सभी ददन सिंह के नाम से रजिस्टर्ड) जिनकी कुल कीमत 27 लाख 88 हज़ार 189 रुपए है, 1 महिंद्रा जीप जो उषा देवी के नाम से रजिस्टर्ड है तथा उसकी कीमत 2 लाख 66 हज़ार 518 रुपए है, करतार सिंह के नाम से खरीदी गई 2 स्कॉर्पियो कार जिसकी कीमत 17 लाख 97 हज़ार 34 रुपए है को जब्त किया है। इसके अलावे ददन पहलवान और उषा सिंह के नाम से बैंक खाते में उपलब्ध शेष 21 हज़ार 903 रुपए जब्त कर लिए हैं। कुल मिलाकर ददन पहलवान की 67 लाख 99 हज़ार 374 रुपए की संपत्तियों जब्त की गई।

ED का आरोप- ददन सिंह एक आदतन अपराधी है
ED ने बताया कि ददन सिंह एक आदतन अपराधी है। जिन पर के संगीन जुर्म जैसे कई आरोप है। बिहार और उत्तर प्रदेश के विभिन्न पुलिस स्टेशनों में दर्ज पांच प्राथमिकियों के आधार पर PMLA के प्रावधानों के तहत जांच शुरू की थी। जिन पर भारतीय दंड संहिता, 1860 और शस्त्र अधिनियम, 1959 के तहत हत्या के प्रयास, आपराधिक साजिश, धोखाधड़ी और बेईमानी से संपत्ति के वितरण से संबंधित अपराध के लिए कई अपराधों का आरोप है। बिहार और उत्तर प्रदेश में जालसाजी, हथियारों और गोला-बारूद आदि का उपयोग के मामलों में उनकी पत्नी उषा देवी और उनके बेटे करतार सिंह यादव भी सह आरोपी हैं।

अपनी संपत्तियों का रिकॉर्ड छिपाने का प्रयास किया था
जारी प्रेस विज्ञप्ति में यह कहा गया है कि पहलवान ने बताया था कि वह व्यवसाय करते हैं और कंपनियों का संचालन करते हैं जिनसे उन्हें आय प्राप्त होती है। उन्होंने इस तरह का दावा कर अपनी संपत्तियों का रिकॉर्ड छिपाने का प्रयास किया था, लेकिन जांच के दौरान ददन सिंह अथवा उनके परिवारिक सदस्यों द्वारा चलाए जा रहे किसी भी तरह के व्यवसाय अथवा कंपनी के बारे में ED को जानकारी नहीं मिली। बताया जा रहा है कि जांच आगे भी जारी रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here