भारतीय जनता पार्टी के सांसद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर दुर्घटना होने से बाल-बाल बच गया है। मनोज तिवारी बिहार विधानसभा चुनाव के लिए प्रचार में जुटे हैं, बताया जा रहा है कि मनोज तिवारी चुनाव प्रचार के लिए मोतीहारी जा रहे थे, जहां हेलिकॉप्टर को उड़ान के साथ ही तकनीकी खामी के कारण पटना में लैंड कराना पड़ा।
तकनीकी खराबी के कारण हुई लैंडिग
जानकारी के अनुसारबीजेपी सांसद प्रचार के लिए जा रहे थे, पटना एयरपोर्ट से बेहटिया एयरपोर्ट के लिए मनोज तिवारी के हेलिकॉप्टर ने उड़ान भरा लेकिन उड़ान भरते ही हेलिकॉप्टर का संपर्क टूट गया। 40 मिनट तक बिना संपर्क में रहने के बाद मनोज तिवारी का हेलिकॉप्टर फिर से पटना एयरपोर्ट पहुंचा, जहां उसकी इमरजेंसी लैंडिंग कराई गई। हेलिकॉप्टर के रेडियो में टेक्निकल दिक्कत आ गई थी।
हर दिन जनसभा और जनसंपर्क कर रहे मनोज तिवारी
दरअसल मनोज तिवारी की आज बिहार चुनाव के लिए बिहार में चार रैली आयोजित है। चारों रैली में तिवारी बीजेपी अध्यक्ष संजय जायसवाल के साथ सभा को संबोधित करने वाले हैं। जिसमें पहली रैली मोतिहारी में आयोजित है। बता दें कि बीजेपी के स्टार प्रचारकों में से एक मनोज तिवारी हैं, वह हर रोज जनसभा और जनसंपर्क करके लोगों से एनडीए प्रत्याशियों के पक्ष में वोट करने की अपील कर रहे हैं।